मूसलाधर बारिश और तूफान से बही पुलिया तो कहीं गिरे पेड़, गर्मी और उमस से मिली राहत
रायबरेली में बुधवार रात मूसलाधार बारिश और तूफान ने तबाही मचाई। पेड़ गिरने और पुलिया बहने से कई गाँव अलग-थलग पड़ गए। शहर में जलभराव की समस्या हुई और बिजली गुल रही जिससे लोगों को परेशानी हुई। हालांकि बारिश किसानों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने पुलिया पर तुरंत डायवर्जन बनाया और यातायात बहाल किया।
जागरण टीम, रायबरेली। मौसम का मिजाज बुधवार की रात बदल गया। मूसलाधार बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश से पेड़ धराशायी हो गए तो कहीं पुलिया बहने से पूरे गांव का आवागमन बंद हो गया। बिजली के तार टूटने से शहर समेत सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। टिनशेड आदि गिरने की घटनाओं से भी लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से चारों ओर जलभराव हो गया। शहर के कैलाशपुरी, जिला अस्पताल परिसर, भगवतकौर कालोनी, शहजादा कोठी, मलिकमऊ, इंदिरा नगर, प्रकाश नगर, नया पुरवा, सोनिया नगर, मधुबन, फीरोज गांधी कालोनी समेत अन्य मुहल्लों में जलभराव की समस्या रही। नाले व नालियां उफनाने से गंदगी सड़कों तक फैली रही। कानपुर रोड पर शीशम का पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा और एक पोल के साथ ही बिजली के तार टूट गए। दोपहर में पेड़ काटकर हटाया गया। हाथी पार्क के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इसे भी हटाकर आवागमन चालू कराया गया।
कृषि वैज्ञानिक आरके कनौजिया ने बताया कि बारिश होने से किसानों को फायदा पहुंचा है। बारिश सब्जियों के साथ ही उड़द, मूंग, ढैंचा, मूंगफली, मक्का की फसल के लिए काफी बेहतर है। धान की रोपाई करने के लिए किसान अब खेतों की जोताई कर सकेंगे। इसके साथ ही धान की नर्सरी डालने की तैयारी में भी आसानी होगी।
हरचंदपुर में गंगागंज से अचलेश्वर रहवां तक निर्मित डामरीकृत सड़क की पुलिया रात में हुई बारिश के दौरान बह गई। इससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया और लोगों को कई किमी का चक्कर काटकर जाना पड़ा। गंगागंज से अजमतउल्लागंज होकर अचलेश्वर रहवां तक सड़क का निर्माण कराया गया था। इससे पूर्व अजमतउल्लागंज गांव की निकट पानी निकास के लिए एक पुलिया का निर्माण भी किया गया था। तेज बारिश ने पुलिया धंसने के साथ ही कुछ हिस्सा पानी के साथ ह गया।
गांव के दीपू, आशीष सिंह, मनोज, विश्वनाथ, रोहित ने इसकी शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने पहुंचकर डायवर्जन बनाकर आवागमन बहाल कराया। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता जितेंद्र ने बताया कि अभी सड़क का कार्य चल रहा है, तेज बहाव के कारण ऐसा हुआ है पुलिया पूरी तरह बनकर तैयार नहीं थी।
16 घंटे से बाधित विद्युत आपूर्ति
लालगंजः आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह पेड़ गिरने से जहां आवागमन बाधित हुआ, वहीं आंधी आने के साथ ही बिजली आपूर्ति बंद हाे गई। इससे लोग गर्मी से परेशान नजर आए। कस्बे के आचार्य नगर मुहल्ला समेत ऐहार गांव में कठगर जाने वाले मार्ग पर पेड़ गिर गया, जिसमें दबने से आनंद अवस्थी की कार क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। कस्बे के आचार्य नगर मुहल्ले में गिरे पेड़ की सड़क तक फैली डाले सुबह ही काट दी गई, जिससे आवागमन ज्यादा देर तक बाधित नहीं हुआ, लेकिन कठगर मार्ग पर गिरा पेड़ गुरुवार दोपहर तक पड़ा रहा।
करीब 16 घंटे बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के चलते एक मात्र सरकारी लाइनमैन खामी खोजता रहा। अवर अभियंता दीपक कुमार लाइट ठीक कराने के लिए परेशान नजर आए। जिन लोगों के घरों में सबमर्सिबल पंप से पानी का सहारा हैं, सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ा। कई लोगों ने किराए के जनरेटर मंगाकर पानी की व्यवस्था की।
लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए जिन लोगों के यहां जनरेटर है, उनके यहां भागते नजर आए। बरसात से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कस्बे के मुख्य मार्ग, गुरूद्वारा रोड़, घोसियाना आदि मुहल्लो में नालियों का पानी उफनाकर घरों के भीतर तक भर गया। बारिश बंद होने के बाद धीरे-धीरे पानी कम तो पड़ा, लेकिन अचानक बरसात होने से घरों में फर्श पर रखा सामान भीग जाने से लोगों का नुकसान भी हुआ। कई लोगों की टिनशेड व छप्पर भी आंधी में उड़ गए।
आंधी से गिरा टिनशेड
डलमऊ: तेज आंधी के साथ बारिश होने से चारों ओर जलभराव हो गया। तेज आंधी के चलते पख़रौली में बने डलमऊ फूड एलएलपी में बना टिनशेड खड़े ट्रक में जा गिरा। भारसना, जलालाबाद, तेलियानी, संतपुर, कंधरपुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन विद्युत लाइन में खराबी आने के चलते आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
बिजली गिरने से लगी आग
खीरों: रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के बने बिजली पावर हाउस में बारिश के साथ बिजली गिरने से इंसुलेटर धू-धूकर जलने लगा। रेलवे पावर हाउस के आपरेटर सोनू की सूचना पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया।
चौराहे पर जलभराव
शिवगढ़: झमाझम बारिश से नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव हो गया। बारिश के चलते स्टेट हाईवे बांदा बहराइच भवानीगढ़ चौराहे पर पानी भर गया। भवानीगढ़ शिवगढ़ संपर्क मार्ग की नालियाें की सफाई न होने से बरसात का पानी सड़क पर व ग्राम पंचायत बैंती, सूरजपुर, देहली, कुंभी सहित कई जगह नालियों की सफाई न होने से जलजमाव हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।