ग्राम पंचायत का बैंक खाता सीज, प्रधान पर एफआइआर के आदेश
रायबरेली हरचंदपुर की ग्राम पंचायत अजमतउल्ला गंज में विकास कार्यो के नाम पर सरकारी धन क

रायबरेली : हरचंदपुर की ग्राम पंचायत अजमतउल्ला गंज में विकास कार्यो के नाम पर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया। जांच के बाद ग्राम पंचायत का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। यही नहीं ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए गए हैं।
अजमतउल्लागंज निवासी मुकेश सिंह ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से गांव में विकास के नाम पर धांधली की शिकायत की थी। मामले में एक टीम गठित करके डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने छानबीन की। गांव में कराए गए तमाम विकास कार्यों को देखा। जांच के दौरान खड़ंजा और स्कूल में मिट्टी भराई के कार्य में गड़बड़ी सामने आई। इन कार्यों के नाम पर सरकारी खजाने से निकाले करीब 28 हजार रुपये हड़प लिए गए थे। हरचंदपुर के अजमतउल्लागंज में जांच टीम ने पकड़ा था 28 हजार का घोटाला। सेक्रेटरी पर कार्रवाई होनी बाकी
जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ग्राम पंचायत के खाते से धन निकासी पर रोक लगा दी गई है। ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर दिया गया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, गांवों में होने वाले विकास कार्यों में प्रधान के साथ सेक्रेटरी का भी पूरा रोल होता है, लेकिन गबन के इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव की क्या भूमिका रही, यह तय होना अभी बाकी है। इनकी भी सुनें
28 हजार के घोटाले के मामले में अजमतउल्लागंज प्रधान के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए गए हैं। विकास कार्यों में गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उमाशंकर मिश्र, डीपीआरओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।