Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli: जमीनी विवाद में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या, हत्‍यारोप‍ियों की ग‍िरफ्तारी के ल‍िए लगी चार टीमें

    By Pulak TripathiEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 05:35 PM (IST)

    पूर्व प्रधान रामदास की मौरावां रोड पर जमीन है जिसमें कई खातेदार हैं। एक खातेदार से गुरुबक्शगंज के मुन्नूलाल सोनी ने कुछ हिस्सा खरीद लिया था। उसी जमीन पर कब्जे को लेकर रामदास और मुन्नूलाल के बीच विवाद चल रहा था। इसका मुकदमा 20 साल से न्यायालय में विचाराधीन है। बुधवार को रामदास ने उसी जमीन पर गेंहू की बोआई कर दी। ये बात मुन्नूलाल को नागवार गुजरी।

    Hero Image
    जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सतांव। गुरुबक्शगंज के बसिगवां में गुरुवार को जमीनी विवाद में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पूर्व प्रधान के परिवारजन ने स्थानीय पुलिस पर विपक्षियों को शह देने का आरोप लगाया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रधान रामदास की मौरावां रोड पर जमीन है, जिसमें कई खातेदार हैं। एक खातेदार से गुरुबक्शगंज के मुन्नूलाल सोनी ने कुछ हिस्सा खरीद लिया था। उसी जमीन पर कब्जे को लेकर रामदास और मुन्नूलाल के बीच विवाद चल रहा था। इसका मुकदमा 20 साल से न्यायालय में विचाराधीन है।

    बुधवार को रामदास ने उसी जमीन पर गेंहू की बोआई कर दी। ये बात मुन्नूलाल को नागवार गुजरी। वह गुरुवार की सुबह लगभग 11.30 बजे अपने बेटों धर्मेंद्र, अरविंद और नारेंद्र के साथ खेत पहुंचा। उसने मशीन से खेत की खोदाई शुरू कर दी। जानकारी होने पर रामदास गांव के धीरेंद्र के साथ बाइक से अपने खेत पहुंचे। रामदास को सामने देख विपक्षी मारपीट करने लगे। आरोप है कि मुन्नूलाल और उनके तीनों बेटों ने मिलकर पूर्व प्रधान की चाकू, कुल्हाड़ी और लाठी डंडे से हमला करके हत्या कर दी। खेत के पास ईंट भट्ठे में काम कर रहे मजदूरों ने घटना होते देखी और पुलिस को सूचना दे दी।

    डेढ़ घंटे तक नहीं दिया शव

    पूर्व प्रधान की हत्या की सूचना पर उनके घरवाले और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। लगभग 12.15 बजे गुरुबक्शगंज पुलिस भी पहुंची, लेकिन उसे पूर्व प्रधान का शव नहीं दिया गया। घरवालों ने आरोप लगाया कि उन्हीं की शह पर विपक्षियों ने पूर्व प्रधान को मार डाला। मामला बढ़ता देख खीराें, लालगंंज और बछरावां थाने की पुलिस को भी बुला लिया गया। एसडीएम लालगंज मनोज कुमार सिंह के समझाने पर ग्रामीण माने, जिसके बाद पूर्व प्रधान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर

    रामदास के बेटे रोहित ने मुन्नूलाल और उनके तीनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हमले में बसिगवां का धीरेंद्र भी घायल हुआ है, जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा में कराया गया।

    जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान की हत्या की गई है। हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक