Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli: रायबरेली में तालाब में नहाने के ल‍िए कूदे आठ बच्‍चों में पांच डूबे, लाशें देख फूटा आंसुओं का सैलाब

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 01:50 PM (IST)

    Five Children Drowned In Raebareli रायबरेली ज‍िले से हृदय विदारक घटना घटित हुयी। यहां तालाब में नहाने गए आठ बच्‍चों में से पांच की तालाब में डूबकर मौत हो गई। तालाब गहरा होने के कारण सभी बच्‍चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने क‍िसी तरह 3 बच्चों को बचा लिया लेकिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

    Hero Image
    Five Children Drowned In Raebareli: पांच बच्‍चों की तालाब में डूबकर मौत

    रायबरेली, जेएनएन। रायबरेली में बुधवार तीन परिवारों के लिए काला दिन साबित हुआ। गांव के किनारे छोटे तालाब में एक साथ पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों की चीख सुन दौड़े ग्रामीणों ने तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन पांच बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही तो चीत्कार मच गई। हादसे में किसी के घर का एक तो किसी के घर के दो बच्चों की मौत होने के बाद परिवार के सदस्यों को रोता देख वहां मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान रोप रहे थे स्वजन, घर में अकेले थे बच्चे

    बांसी रिहायक ग्राम सभा के मंगता का डेरा गांव कोई खेत गया था तो कोई धान की रोपाई करने में व्यस्त था। बच्चे घर में थे, गांव के किनारे छोटे तालाब में 8 बच्चे नहाने के लिए कूद गए। तालाब गहरा होने के कारण सभी डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुन खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े लेकिन तब तक पांच बच्चे डूब चुके थे। ग्रामीणों ने किसी तरह तीन बच्चों को बचाया। एक साथ 5 बच्चों की डूबने से मौत होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया।

    गांव की गलियों में सिसकियां

    गांव की गलियों में सिसकियां सुनाई देने लगीं। सूचना पर उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। 1:30 बजे पुलिस अधीक्षक गांव पहुंचे और परिजनों से घटना की बाबत जानकारी ली वह परिजनों को ढांढस बंधाया।

    डूबने से इन बच्चों की हुई मौत

    रितु (8) पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई सभी बच्चों के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डलमऊ जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने बताया कि तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। घटना की जांच की जा रही है।