Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली में नमकीन बनाने वाले कारखाने में लगी आग, गैस सिलेंडर विस्फोट से मची अफरा-तफरी

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 05:02 PM (IST)

    रायबरेली में एक नमकीन कारखाने में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। विस्फोट के कारण इलाके में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नमकीन बनाने वाले कारखाने में लगी आग।

    संवाद सूत्र, लालगंज (रायबरेली)। विकास नगर मुहल्ला स्थित नमकीन बनाने के कारखाने में संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग दौड़े। लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच गोदाम में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के तेज धमाके से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के यशपाल कपूर मार्ग से सटे विकास नगर हरिशंकर नमकीन, चीनी के बतासे, गुड़ के सेव बेचने का काम करते हैं। बाजार में उनकी दुकान है, जबकि विकास नगर की सकरी गली में स्थित मकान में उन्होंने कारखाना बना रखा है।

    शुक्रवार की सुबह कारखाने में खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। कारखाने से धुआं उठता देख अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

    स्थानीय लोगों ने अग्निशमन उपकरण व आस पास लगे सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान कारखाने में रखे बड़ी मात्रा में तेल व सिलेंडर में भी आग लग गई, जिससे अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

    विस्फोट की तेज आवाज से भगदड़ मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। लोगों ने करीब आधे घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    इसके बाद पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन उनके पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय लोग आग पर पूरी तरह काबू पा चुके थे। अग्निशमन दल के देर से पहुंचने को लेकर लोगो ने नाराजगी जताई। अग्निशमन दल प्रभारी मुकेश गिरि का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को भेजा गया था।