रायबरेली में दिव्यांग को घर में घुसकर पीटा, दारोगा समेत नौ पर FIR
रायबरेली में एक दिव्यांग के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर बछरावां में तैनात दारोगा समेत नौ लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रायबरेली। दिव्यांग के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर बछरावां में तैनात दारोगा समेत नौ लोगों पर हरचंदपुर थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की शिकायत पहले पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हरचंदपुर के दाऊदपुर निवासी दिव्यांग विश्वास उर्फ सौरभ ने न्यायालय में याचिका दायर कर बताया कि 18 जून की रात पांच से छह लोग घर में घुस आए और चारपाई पर ही उसे मारने पीटने लगे और उसे उठाकर ले जाने लगे। जब उसकी मां ने पूछा तो बताया कि बछरावां थाने से हैं। मैं दारोगा हूं एक लाख रुपये का इंतजाम करो नहीं तो बेटे का एनकाउंटर कर देंगे।
इस पर उसकी मां ने 45 हजार रुपये दिए। इसके बाद उसे पकड़कर बछरावां थाने ले आए। दूसरे दिन सुबह दारोगा ने उसे लाकअप से बाहर निकाला और शौचालय की तरफ ले गए। जहां मौजूद दो लोगों ने उसे मारा पीटा। आरोप है कि उसे 18 से 24 जून तक बिना किसी कारण लाकअप में रखा गया।
मारपीट से उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसकी मां को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। सौरभ का कहना है कि उसने बछरावां थाने में सभी आरोपितों के विरुद्ध तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 16 जुलाई को इसकी सूचना एसपी व पुलिस महानिदेशक को दी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। हरचंदपुर थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह का कहना है कि न्यायालय के आदेश बछरावां थाने में तैनात दारोगा जीतेश सिंह, बछरावां के विशुनपुर रोड कस्बा निवासी प्रवेश वर्मा, नीमटीकर के शिवकुमार व छह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।