नकली नोट छापने की मशीन जब्त, तीन हिरासत में
महराजगंज (रायबरेली) कोतवाली क्षेत्र के पूरे रानी मजरे अतरेहटा गांव में किराए में रह
महराजगंज (रायबरेली) : कोतवाली क्षेत्र के पूरे रानी मजरे अतरेहटा गांव में किराए में रहने वाले एक शख्स के पास से नकली नोट बनाने की मशीन पुलिस ने जब्त की है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके तार लखनऊ से जुड़े होने की बात भी सामने आई है। पुलिस द्वारा बरामद भारी मात्रा में जाली करेंसी की गिनती कोतवाली में देर रात तक चलती रही।
पूरे रानी गांव में किराए के मकान में किन्नर कल्पना पड़रई निवासी रामकृपाल के साथ रहती है। शुक्रवार को राम कृपाल की जेब से 100 का नोट गिरा, जोकि नकली था। इस बाबत जब कल्पना ने सवाल किए तो राम कृपाल उग्र हो गया और उसे मारने पीटने लगा। कल्पना ने किसी तरह खुद को बचाया और उसे कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद 100 नंबर पर सूचना दे दी। पहले यूपी-100 की पीआरवी आई और मामला बड़ा देख कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद कोतवाल लालचंद्र सोनकर मय फोर्स वहां पहुंचे और राम कृपाल को हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर नकली नोट छापने की मशीन, प्रिटर, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है। इसी मामले में अमावां निवासी रियाज और उसके साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है। कल्पना को शनिवार को भी कोतवाली बुलाकर जानकारी ली गई। कोतवाल लालचंद्र आरोपित राम कृपाल को लेकर लखनऊ गए और काफी देर तक छानबीन करते रहे। देर शाम वह कोतवाली लौटे। जांच के दौरान उन्हें क्या मिला, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। मगर, ये स्पष्ट हो गया है कि इस अवैध कारोबार के तार लखनऊ से भी जुड़े हैं। रायबरेली और लखनऊ से बरामद जाली नोटों की गिनती में पुलिसकर्मियों को लगाया गया।
कोट
नकली नोट छापने की मशीन और कुछ नोट मिले हैं। जांच के सिलसिले में टीम लखनऊ गई थी। जल्द ही पूरे प्रकरण को सबके सामने लाया जाएगा।
-विनीत सिंह, क्षेत्राधिकारी महराजगंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।