त्योहारी सीजन में रायबरेली से गुजरने वाली इन रूट की ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को होगी सुविधा
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रायबरेली से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की तैयारी की है। नवरात्र दशहरा दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बिहार मुंबई और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में विशेष व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और स्वच्छता पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवरात्र, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर रायबरेली होकर चलने वाली करीब एक दर्जन महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
इन ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और वातानुकूलित (एसी) कोच अस्थायी रूप से जोड़े जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सुगम व आरामदायक यात्रा का लाभ मिल सके।
त्योहारी सीजन में हर वर्ष ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। विशेषकर बिहार, मुंबई, दिल्ली, बनारस, कलकत्ता आदि की ओर जाने वाली ट्रेनों में बर्थ की मांग कई गुना बढ़ जाती है।
ऐसे में अतिरिक्त डिब्बों की यह व्यवस्था यात्रियों के लिए राहतभरी साबित होगी। अधिकारियों के मुताबिक, जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, उनमें लखनऊ, वाराणसी, पटना, हावड़ा और मुंबई,दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
हालांकि, अंतिम रूप से किन ट्रेनों में यह सुविधा दी जाएगी, इसकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी। रेलवे ने ट्रेनों में सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। स्टेशन स्तर पर भीड़ प्रबंधन और टिकट जांच व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे अग्रिम आरक्षण कर यात्रा सुनिश्चित करें और अनधिकृत यात्रा से बचें। वरिष्ड मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि स्पेशल चलाने के साथ ही अतिरिक्त कोच भी जनरल, स्लीपर व एसी के संचालित भीड़भाड़ वाले रूटों पर बढ़ाए जाएंगे।
उसका मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधा देना है, ताकि वे सुरक्षित और आरामदायक ढंग से अपने घर पहुंच सकें।
अतिरिक्त कोचों की यह व्यवस्था दिल्ली हेडक्वाटर से स्वीकृति मांगी गई है जहां से स्वीकृति मिलते ही अतिरिक्त कोचें बढ़ा दी जाएंगी। जिन्होने ये भी बताया कि अलग से स्पेयर में इस बार स्पेशल ट्रेन रखा जाएगा। जिनको जरूरत के अनुसार संचालित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।