Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बदलाव, अब गार्ड समेत ट्रेन कर्मचारियों का GRP रखेगा अलग से रजिस्टर

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    Raibareilly Railway Station | रायबरेली में रेलवे पुलिस ने ट्रेनों और स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत सभी ट्रेनों की प्रतिदिन निगरानी होगी और सुरक्षा कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। लोको पायलट गार्ड और अटेंडेंस के मोबाइल नंबर थाने में दर्ज किए जाएंगे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की समीक्षा की जाएगी।

    Hero Image
    अब गार्ड समेत ट्रेन कर्मचारियों का जीआरपी रखेगा अलग से रजिस्टर।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से जीआरपी ( राजकीय रेलवे पुलिस) के पुलिस अधीक्षक ने एक नई व्यवस्था लागू की है।

    अब स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी। इस पहल के अंतर्गत ट्रेनों की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी जीआरपी रोहित मिश्र की इस नई पहल के तहत हर ट्रेन के लोको पायलट, गार्ड और अटेंडेंस का मोबाइल नंबर अब जीआरपी थाने में दर्ज किया जाएगा। इससे जरूरत पड़ने पर उनसे त्वरित संपर्क स्थापित किया जा सकेगा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

    इसके अलावा, स्टेशन पर तैनात जीआरपी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले और ड्यूटी से लौटने के बाद सुरक्षा स्कार्ट में तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की समीक्षा अवश्य करें। इस समीक्षा में यह देखा जाएगा कि सुरक्षा में लगे कर्मियों ने अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाई है या नहीं।

    प्रत्येक ड्यूटी के बाद समीक्षा रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसे सीधे पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भेजा जाएगा। इस तरह की रिपोर्टिंग व्यवस्था से न सिर्फ जवाबदेही सुनिश्चित होगी बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता भी आएगी। एसपी जीआरपी ने इस पहल को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

    पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र का कहना है कि नई पहल के तहत अलग से अभियान चलाया गया है जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए जीआरपी कोई भी कोताही नहीं बरतेगी।

    उन्होंने बताया कि ट्रेनों में चलती ड्यूटी करने वाले जवानों की भूमिका बेहद अहम होती है, इसलिए उनकी कार्यशैली पर निगरानी रखना आवश्यक है। इस व्यवस्था के लागू होने से न सिर्फ ट्रेनों की सुरक्षा में और सुधार होगा, बल्कि यात्रियों में भी विश्वास बढ़ेगा।