ऊंचाहार से प्रदेश को 658 मेगावाट की बिजली आपूर्ति
रायबरेली : एनटीपीसी ऊंचाहार बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सफलता दर सफलता हासिल कर रहा है। ...और पढ़ें

रायबरेली : एनटीपीसी ऊंचाहार बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सफलता दर सफलता हासिल कर रहा है। छठी यूनिट शुरू होने के साथ ही यहां से उत्तर प्रदेश को 658 मेगावाट की आपूर्ति होने लगी है। इससे काफी हद तक प्रदेश में बिजली की समस्या दूर हो सकेगी।
एक नवंबर 2017 को दुर्घटनाग्रस्त 500 मेगावाट की छह नंबर यूनिट को शुक्रवार ग्रिड से जोड़ते हुए व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया गया है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ हुए पावर पर्चेज एग्रीमेंट के अनुसार ऊंचाहार एनटीपीसी से सर्वाधिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश को हो रही है। इस यूनिट के अलावा ऊंचाहार में पांच अन्य यूनिटें भी स्थापित हैं। जिनमें प्रत्येक की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है। इन पांच यूनिट से बनने वाली कुल बिजली 1050 मेगावाट में से उत्तर प्रदेश को 485.5 मेगावाट की आपूर्ति प्रदेश को की जा रही थी। अब नई यूनिट के 173.14 मेगावाट की आपूर्ति बढ़ जाने से ऊंचाहार से कुल 658.64 मेगावाट की आपूर्ति उत्तर प्रदेश को होने लगी है। छठी यूनिट के चल जाने से प्रदेश में बिजली संकट से निपटने मे सहायता मिलेगी। इधर शनिवार को ऊंचाहार परियोजना में नई यूनिट के चलने को लेकर जश्न का माहौल रहा। परियोजना के समूह महाप्रबंधक अश्वनी कुमार त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक बीके पांडेय और इंटक नेता आज्ञा शरण ¨सह ने सभी कर्मचारियों और यूनिट से जुड़े अधिकारियों को सफलता पर बधाई दी। इनसेट
आठ राज्यों को बिजली आपूर्ति
ऊंचाहार एनटीपीसी से देश के कुल नौ राज्यों को बिजली आपूर्ति की जाती रही है। आठ राज्यों को इस यूनिट से बिजली का आवंटन हुआ है, जबकि पंजाब प्रांत को बिजली का आवंटन नहीं किया गया है। यह निर्णय केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने किया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा को 37.95 मेगावाट, हिमांचल प्रदेश को 22.21 मेगावाट, जम्मू कश्मीर को 55.19 मेगावाट, राजस्थान को 74.9 मेगावाट, उत्तराखंड को 30.64 मेगावाट, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को 4.19 मेगावाट और दिल्ली को 27.59 मेगावाट बिजली आपूर्ति का आवंटन यूनिट छह से हुआ है। इसके अलावा इस यूनिट से बचने वाली 75 मेगावाट बिजली को सुरक्षित कोटे में रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।