Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाहार-कानपुर के बीच जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Aug 2019 06:32 AM (IST)

    ऊंचाहार (रायबरेली) कानपुर और ऊंचाहार के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। छह

    ऊंचाहार-कानपुर के बीच जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

    ऊंचाहार (रायबरेली) : कानपुर और ऊंचाहार के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। छह माह से इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम चल रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। काम पूरा होते ही इन रूट पर मालगाड़ियों की भी संख्या बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाहार-कानपुर के मध्य रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम छह महीने पहले शुरू हुआ था। अब इसमें बिजली के तार खींचने का काम शेष है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दो महीने में विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाएगा। उसके बाद ऊंचाहार और कानपुर के मध्य इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। ऊंचाहार और कानपुर के बीच उन्नाव तक रेल लाइन का विद्युतीकरण नहीं हुआ था। अभी तक ऊंचाहार होते हुए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन डीजल इंजन से चल रही थी।

    बढ़ेगी मालगाड़ियों की संख्या

    ऊंचाहार और कानपुर के मध्य रेलवे लाइन के विद्युतीकरण से माल गाड़ियों की संख्या इस रूट पर बढ़ेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मुगलसराय से कानपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ियों को ऊंचाहार होते हुए चलाया जा रहा है। प्रयागराज से कानपुर रूट अत्यधिक व्यस्त होने के कारण इस रूट से ट्रेनें निकाली जा रही थी। प्रयागराज से कानपुर रेल लाइन का विद्युतीकरण न होने से मालगाड़ियों के संचालन में खर्च अधिक आता था। इसीलिए रेलवे ने विद्युतीकरण कराया है।

    इन ट्रेनों का होगा संचालन

    ऊंचाहार-कानपुर रेल लाइन के विद्युतीकरण होने से इसका लाभ यात्री गाड़ियों को मिलेगा। जिसमें ऊंचाहार एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज इंटरसिटी एक्सप्रेस, ऊंचाहार-रायबरेली-कानपुर पैसेंजर, कानपुर-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में अब इन ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजनों से होगा।