एक ही मुक्के में टीएसआई चित, ई-रिक्शा सवार ने बीच सड़क पर तीन पुलिसकर्मियों को पीटा, वीडियो हो रहा वायरल
रायबरेली में एक नशे में धुत ई-रिक्शा चालक ने सरेराह तीन पुलिसकर्मियों को पीटा जिसमें टीएसआई (यातायात उप निरीक्षक) भी शामिल थे। गलत रूट पर ई-रिक्शा रोकने पर विवाद हुआ जिसके बाद अधेड़ व्यक्ति ने टीएसआई पर हमला कर दिया और सड़क पर गिरा दिया। अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी हाथापाई की गई।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। शहर के सारस होटल चौराहे पर एक अधेड़ ने टीएसआई को पीट दिया। घटना में टीएसआई सड़क पर गिर गए। यह देख अफरा तफरी मच गई।
साथी पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो अधेड़ उनपर भी हमलावर हो गया। इस पर उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा। पुलिस के मुताबिक अधेड़ पूरी तरह नशे में धुत है और ई-रिक्शा रोकने की बात को लेकर उसने विवाद किया था।
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शहर के सारस होटल चौराहे पर यातायात उप निरीक्षक राम सजीवन साथी कर्मियों के साथ यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे।
यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीएसआई ने इस दौरान गलत रूट पर जा रहे एक ई-रिक्शा को रोका और उसे वापस निर्धारित रूट पर जाने को कहा। इस पर ई-रिक्शा सवार अधेड़ नीचे उतर आया और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा।
देखते ही देखते अधेड़ टीएसआई पर हमलावर हो गया, जिससे टीएसआई जमीन पर गिर पड़े। इस पर साथी पुलिसकर्मियों ने जब अधेड़ को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उन पर भी लात और घूंसे चलाने लगा।
देखें वीडियो-
सारस होटल चौराहे पर अधेड़ ने टीएसआइ समेत तीन पुलिसकर्मियों को पीटा pic.twitter.com/4x01828HJU
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 12, 2025
इस दौरान आरोपित व पुलसिकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने उस पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक यातायात इंद्रपाल सिंह सेंगर का कहना है कि आरोपित भदोखर के कुचरिया निवासी वीरेंद्र सिंह को पकड़ लिया गया है।
आरोपित पूरी तरह नशे में धुत है। उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है। अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपित पर विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।