Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालगाड़ी के डिब्बे का गेट टकराने से टूटा सिग्नल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 06:02 AM (IST)

    ट्रेन जब गंगागंज स्टेशन से गुजरी तो इसका दरवाजा स्टार्टर सिग्नल से टकरा गया।

    मालगाड़ी के डिब्बे का गेट टकराने से टूटा सिग्नल

    रायबरेली : हरचंदपुर क्षेत्र में शनिवार को मालगाड़ी के एक डिब्बे का गेट खुला रह गया। जिससे टकराकर रेलवे लाइन के किनारे लगा एक सिग्नल टूट गया। घंटों की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने उसे दुरुस्त किया।

    रायबरेली की ओर से आ रही एक मालगाड़ी के एक कोच का दरवाजा खुला हुआ था। ट्रेन जब गंगागंज स्टेशन से गुजरी तो इसका दरवाजा स्टार्टर सिग्नल से टकरा गया। जिससे सिग्नल टूटकर गिर गया। हालांकि, इससे मालगाड़ी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह अपनी रफ्तार में निकल गई। इसकी सूचना अफसरों को मिली तो सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया। गंगागंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मेराज ने बताया कि सिग्नल टूटा था, लेकिन उसे फिर ठीक कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें