Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से पहले नाले और नालियां कराएं साफ : पूर्णिमा

    रायबरेली कूड़े और कचरे से पटे नालों की साफ-सफाई को लेकर पालिका सतर्क हो गई है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 04 Jun 2022 12:04 AM (IST)
    Hero Image
    बारिश से पहले नाले और नालियां कराएं साफ : पूर्णिमा

    रायबरेली : कूड़े और कचरे से पटे नालों की साफ-सफाई को लेकर पालिका सतर्क हो गई है। जागरण ने कूड़े कचरे से पटे नाले और नालियां खबर के साथ हालचाल में साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पालिका के जिम्मेदार सतर्क हो गए। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हकीकत को देखा। नाले और नालियों में मलबा जमा होने पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। बारिश से पहले सभी नाले और नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन की समस्याएं जानने निकली पालिका टीमें, अध्यक्ष ने बाजार तो ईओ ने औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर देखी हकीकत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका अध्यक्ष ने डिग्री कालेज चौराहा, गल्ला मंडी, मलिकमऊ गांव, सुनार गली में नाला सफाई को देखा। किनारे पड़े मलबे को जल्द हटाने के निर्देश दिए। मौजूद कर्मियों ने बताया कि गीला मलबा होने के कारण दिक्कत होती है। सूखते ही हटा लिया जायेगा। इस पर अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने बारिश से पहले सभी नाले और नालियों की सफाई कराने को कहा। इस दौरान उनके साथ मुकेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। वहीं अधिशासी अधिकारी डा. आशीष कुमार सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र सुलतानपुर रोड और अमावां रोड का निरीक्षण किया। फैक्ट्री के आसपास फैली गंदगी पर नाराजगी जताई। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव राजेश कुशवाहा ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। वहीं उमेश सिकरिया ने कहा कि बारिश में सबसे अधिक दिक्कत होती है। इस पर ईओ ने जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजकमल, वाइके गुप्ता आदि मौजूद रहे।