छुआछूत व जातिवाद के विरोधी थे डॉ. भीमराव अंबेडकर
परिनिर्वाण दिवस पर किया याद पुष्प अर्पित कर किया नमन
रायबरेली : समाजवादी पार्टी के सुपर मार्केट स्थित कार्यालय में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
जिलाध्यक्ष इं. वीरेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक छुआछूत और जातिवाद के खात्मे, समाजवाद के विस्तार के लिए जीवन पर्यन्त लड़ाई लड़ी। जिला उपाध्यक्ष मो. इलियास ने कहा कि इस वक्त बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को कुचला जा रहा है। जिला महासचिव अरशद खान ने कहा कि बाबा साहेब के संघर्षों को बचाए रखने और समाज के दलित, शोषित, गरीबों, पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के लिए सपा मैदान में रहेगी। चन्द्रकली भारती, पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती, चंद्रराज पटेल, राम सेवक वर्मा, अरविद चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।
डॉ. अंबेडकर बड़े समाज सुधारक और विद्वान
राष्ट्रीय पासी सेना अध्यक्ष संजय पासी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे। आज सभी राजनैतिक पार्टियां बाबा साहब का सहारा लेकर वोट बैंक बनाने के फिराक में है। ऐसे लोगों से सतर्क रहे। मुकेश रस्तोगी ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, बौद्ध अभियान को आगे बढ़ाया। कमलेश चौधरी ने कहा कि हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। व्यापारी नेता पवन अग्रहरि ने भी विचार व्यक्त किए।
बाबा साहब के विचारों को हमेशा मिला सम्मान
रायबरेली : कांग्रेस के तिलक भवन कार्यालय में बाबा साहब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर समाज के समता मूलक थे। उन्होंने गरीब-शोषित समाज के उत्थान के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राम खेलावन पासी ने सभा में आए लोगो का आभार व्यक्त किया। प्रवक्ता विनय द्विवेदी, शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, निर्मल शुक्ल, सुरेश पासवान, राजकुमार दीक्षित, सूर्यकुमार वाजपेयी, राम समुझ धीमान, सर्वोत्तम मिश्रा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।