UP News: रायबरेली में डेयरी संचालक पर लोहे की राड से हमला, बीच बचाव करने आए चार अन्य भी लहूलुहान
रायबरेली में दूध डेयरी संचालक पर लोहे की राड व फरसे से हमला किया गया जिसमें बीच बचाव करने आए दो किशोर समेत चार अन्य भी घायल हो गए। कुलदीप नामक डेयरी संचालक 35 लीटर दूध लेकर बीएमसी जा रहे थे तभी घात लगाए हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। दूध लेकर बीएमसी जा रहे डेयरी संचालक पर मनबढ़ों ने लोहे की राड व फरसे से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए दो किशोर समेत चार अन्य को भी आरोपितों ने जमकर मारा पीटा।
घटना में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
नेमुलापुर निवासी कुलदीप घर में दूध डेयरी चलाते हैं। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात वह 35 लीटर दूध लेकर नैन गांव स्थित बीएमसी जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ही वह गांव के बाहर निकले, पहले से घात लगाकर बैठे चार लोगों ने उनपर लोहे की राड व फरसे से हमला कर दिया।
उनकी चीख पुकार सुन गांव के ही प्रेम, हेमंत और दो किशोर विनय, शिवा उन्हें बचाने दौड़े तो आरोपितों ने उन्हें भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। जानकारी होने पर परिवारजन ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते कुलदीप, विनय और हेमंत को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थानाध्यक्ष विंध्य विनय का कहना है कि घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। तहरीर के आधार पर बाराबंकी जिले के ग्राम रमसर कोतवाली हैदरगढ़ निवासी अभिषेक द्विवेदी समेत चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।