पीली ईट, मानकों को दरकिनार कर पंचायत भवन का निर्माण
- तहसील क्षेत्र के नसीरनपुर में 16 लाख से बनना है पंचायत भवन डीएम सीडीओ से शिकायत ग्रामीण बोले न हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन ...और पढ़ें

रायबरेली: ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के जगतपुर विकास खंड की नसीरनपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन में मानकविहीन निर्माण कार्य हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इसका शिकायती पत्र डीएम को देकर जांच कराने की मांग की है।
गंगा की कटरी में बसा नसीरनपुर ग्राम सभा में कोई सरकारी भवन न होने से परेशानी हो रही थी। इसकी वजह से सरकार द्वारा लगभग 16 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की। भवन निर्माण के दौरान निर्धारित मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है।
ग्रामीण अमर बहादुर, रामकुमार, जगदीश, राम मनोहर, वीरेंद्र कुमार आदि ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी ऊंचाहार, जिला पंचायतराज अधिकारी और बीडीओ को शिकायती पत्र देकर निर्माणाधीन पंचायत भवन में पीली ईंटों से निर्माण कार्य होने, मानक के विपरीत सीमेंट समेत कई आरोप लगाए गए। मनरेगा मजदूरों को कार्य न देकर जेसीबी मशीन से खोदाई करवाने, निर्माणाधीन स्थल पर पहले से लगे नीम के पेड़ कटवाए जाने की भी शिकायत की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। उधर, जगतपुर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। यदि पीली ईंट से निर्माण कार्य कराया गया है तो उसे तुरंत उखाड़ कर नंबर एक ईंट से निर्माण कार्य कराया जाएगा। जांच में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।