Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल संरक्षण, दो करोड़ से बने चेकडैमों का लोकार्पण

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Feb 2021 12:10 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से समर्पित की परियोजना

    Hero Image
    जल संरक्षण, दो करोड़ से बने चेकडैमों का लोकार्पण

    रायबरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ से वर्चुअल के माध्यम से नमामि गंगे' और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अंतर्गत चेकडैम और तालाब की 278 परियोजनाओं का 'एक क्लिक' के माध्यम से लोकार्पण किया। साथ ही भूगर्भ जल पोर्टल का शुभारंभ भी किया। कहा कि जल तो है तो बेहतर कल है। सबको सतर्क रहना होगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में डीएम ने लोकार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अनेको जनपदों के पात्र लाभार्थियों व सामान्यजन से सीधा संवाद किया। कहा कि जल की उपयोगिता और आने वाले समय में जो मांग थी उसको 75 जिलों में एक साथ लागू किया है। इसके बाद जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद की पांच चेकडैम और तालाबों की परियोजनाओं पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, एसडीएम अंशिका दीक्षित, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई हरिश्चंद्र गुप्ता, सहायक अभियंता लघु सिचाई ब्रजेश कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्र आदि मौजूद रहे।

    अधिनियम का कड़ाई से करे पालन

    जिलाधिकारी ने जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद बैठक की। कहा कि जलदोहन को लेकर अधिनियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए। भूगर्भ जल का व्यवसायिक प्रयोग करने वाले प्रतिष्ठानों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। उल्लघंन पर आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है। इस पर जिम्मेदार नजर रखे। समय-समय पर निरीक्षण भी करते रहें।

    चौराहों के सुंदरीकरण के दिए निर्देश

    फोटो संख्या- 4 डीएम ने सीडीओ, ईओ, सदर एसडीएम के साथ चौराहों का निरीक्षण किया। सारस होटल तिराहा, त्रिपुला चौराहा आदि स्थानों पर अवैध कब्जे हटवाने और सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। कहा कि पूर्व में चयनित सभी चौराहों का सुंदरीकरण कराया जाना है।