Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raibareilly News: कमरे में बुलाकर नर्स से छेड़छाड़, सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:35 PM (IST)

    रायबरेली के एक सीएचसी में महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अधीक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि अधीक्षक ने उसे अधिकारी के आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई जांच शुरू नहीं की है।

    Hero Image
    कमरे में बुलाकर नर्स से छेड़छाड़, सीएचसी अधीक्षक पर एफआइआर

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधीक्षक पर केंद्र की ही एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि अधीक्षक द्वारा उसे एक अधिकारी के आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपित अधीक्षक द्वारा जानमाल व नौकरी से हटवा देने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अधीक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं। शायद यही कारण है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक आरोपित अधीक्षक के विरुद्ध जांच के आदेश देना भी जरूरी नहीं समझा गया।

    एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने पुलिस काे तहरीर देकर बताया कि वह शहर के एक मुहल्ले में रहती है और जनपद की एक सीएचसी में तैनात हैं। महिलाकर्मी का आरोप है कि गुरुवार की अपरान्ह करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर सीएचसी अधीक्षक का फोन आया।

    फोन पर अधीक्षक ने कुछ जरूरी काम का हवाला देते हुए एक विभागीय अधिकारी के आवास पर आने की बात कही। इस पर उसने बताया कि अस्पताल में करीब ज्यादा है, इसलिए थोड़ा समय लग सकता है तो अधीक्षक ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हें नौकरी करनी है या नहीं।

    महिलाकर्मी के मुताबिक इसपर वह अधीक्षक के बताए स्थान पर पहुंची। जहां अधीक्षक ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर अधीक्षक ने उसे धमकाते हुए कहा कि नौकरी करना है तो मेरे हिसाब से चलना होगा, वरना जान से मरवा दूंगा।

    इस प्रकरण पर जब पक्ष जानने के लिए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा.नवीन चंद्रा को फोन किया गया तो उनका कहना था कि हां अभी कागज नहीं आए हैं। कागज आएंगे तो देखा जाएगा।