Raebareli News: आमने-सामने से टकराई कार और स्कॉर्पियो, 11 घायल; पांच की हालत गंभीर
रायबरेली के ऊंचाहार में गोदभराई कार्यक्रम में जा रही स्कोर्पियो और कार की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए। कबीर चौराहे के पास हुई इस दुर्घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परिवार की स्कोर्पियो व एक कार में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों वाहनों पर सवार कुल 11 लोग घायल हो गए। यह देख अफरा तफरी मच गई। आनन फानन सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां पांच की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरे कुर्मिन मजरे पुरबारा निवासी सुजीत कुमार शुक्रवार की सुबह अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ स्कोर्पियो से चौबेपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कबीर चौराहे के पास उनकी स्कार्पियो व लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार में सामने से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में स्कोर्पियो सवार सुजीत कुमार, उनकी मां पार्वती देवी, दादी रजनी देवी, ताऊ सुरेश कुमार, दादी तारावती, मौसेरी बहन अमिता निवासी पूरे पंडित पारी थाना जगतपुर व बुआ राजकुमारी निवासी पंडित का पुरवा थाना लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ़ एवं कार सवार अमित श्रीवास्तव निवासी बिजनौर लखनऊ, राम कीरत यादव निवासी गोपालपुर देवगांव जिला आजमगढ़, पुनीत कुमार शुक्ला निवासी पकरपुर जिला बहराइच, प्रांशु पांडेय निवासी प्रयागराज घायल हो गए।
वाहनों के टक्कर की तेज आवाज सुन आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल पुनीत कुमार शुक्ल, अमित श्रीवास्तव, प्रांशु पांडेय, रामकीरत यादव व रजनी देवी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाल का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से बाहर हटवाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।