Raebareli News: पत्नी की पिटाई से कर्मचारी की मौत, पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप
रायबरेली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी राजेश कुमार की संदिग्ध मौत हो गई। पिता पुत्तू लाल ने बहू सावित्री देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पुत्तू लाल का कहना है कि सावित्री ने नौकरी और पेंशन के लिए राजेश की हत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे राजेश कुमार की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के पिता पुत्तू लाल ने अपनी बहू सावित्री देवी पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
सरेनी के दुधवन निवासी पुत्तू लाल का कहना है कि उसका बेटा राजेश शहर के तिलक नगर में परिवार के साथ रहता था। वह बीएसए कार्यालय में तैनात था। उन्होंने बताया कि बीती 26 जून को राजेश कुमार और उनकी पत्नी सावित्री देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने राजेश की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि मारपीट के दौरान राजेश के सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद राजेश ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज करवाया था। हालत बिगड़ने पर उसका इलाज कराया गया।
इसी बीच 20 और 21 अगस्त की रात अचानक राजेश की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में आई चोटें बताई गई हैं। आरोप है कि यह चोटें पत्नी की पिटाई के कारण ही लगी थीं। पुत्तू लाल का कहना है कि बहू ने नौकरी, फंड और पेंशन पर कब्जा करने के लिए ही राजेश की जान ली है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मारपीट की केस में हत्या की धाराएं लगाने की मांग की है। कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।