Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल में अथर्व और इंटर में बहन आस्था जिला टापर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 12:48 AM (IST)

    प्रदेश के टापरों की टाप टेन सूची में हाईस्कल में भाई को मिली पांचवीं रैंक इंटर में बहन ने हासिल किया नौवां स्थान

    Hero Image
    हाईस्कूल में अथर्व और इंटर में बहन आस्था जिला टापर

    रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें आदर्श नगर मुराई बाग के रहने वाले अथर्व श्रीवास्तव ने हाईस्कूल, जबकि इंटर में उसकी बहन आस्था श्रीवास्तव ने जिला टाप किया है। जिले में ऐसा पहली बार है कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में भाई-बहन एक साथ टापर बने हों। अथर्व को प्रदेश में पांचवां, जबकि बहन आस्था को नौवां स्थान मिला है। इसके साथ ही हाईस्कूल में प्रदेश की टाप टेन सूची में कशिश यादव ने सातवां व अजय प्रताप सिंह ने नौवां स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना महामारी में सबसे अधिक प्रभाव शिक्षा पर पड़ा। इस दौरान हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा भी प्रभावित हुई। वर्ष 2022 में जिले के 103 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल में 35,292 और इंटर में 29,851 परीक्षार्थियों का नामांकन किया गया था। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा कराए जाने के बाद अब हर किसी को परिणाम का इंतजार था। ऐसे में शनिवार को दोपहर बाद सूची जारी हुई तो मेधावियों के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल में न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग के आदर्श श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं इसी विद्यालय की कशिश यादव ने 96.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में सातवां और बछरावां के ग्रीन फील्ड स्कूल के अजय प्रताप सिंह ने 96.33 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया। इंटर में प्रदेश टाप टेन में स्वामी दयानंद इंटर कालेज उमरन की आस्था श्रीवास्तव ही अपना स्थान बना सकी। उसे 92.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नौवां स्थान मिला।

    माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा पर एक नजर

    परीक्षा केंद्र- 103

    हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी- 35,292

    बालक- 18,183

    बालिका - 17,109

    इंटर में पंजीकृत परीक्षार्थी- 29,851

    बालक- 15,029

    बालिका - 14,822 वर्जन

    माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल-इंटर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई।

    ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner