Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: संदिग्ध परिस्थिति में तालाब किनारे पड़ा मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:24 PM (IST)

    रायबरेली के गंगागंज कस्बे में एक युवक का शव तालाब किनारे मिला। मृतक महराजगंज का निवासी था। मृतक के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में महराजगंज निवासी एक युवक का शव गंगागंज कस्बा में तालाब किनारे पड़ा मिला। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। 

    मृतक के पिता ने ससुरालीजन पर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के तुराब नगर मजरे ओनई जंगल निवासी शिवा गौतम का शव गंगागंज स्थित एक विद्यालय के पास बने तालाब के किनारे मिला। उस ओर गए ग्रामीणों ने जब शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

    मृतक के पिता चेतराम का कहना है कि शिवा शहर के जेल रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम करता था। उसका विवाह गंगागंज के एक गांव निवासी युवती के साथ करीब चार वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही दंपति के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। 

    चेतराम का कहना है कि शिवा के ससुर जनपद के एक थाने में फॉलोअर है। ससुर ने करीब एक माह पूर्व महराजगंज थाने में शिवा पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। 

    चेतराम ने शिवा के ससुरालीजन पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बुधवार की रात शिवा को उसकी पत्नी ने फोन किया था, जिस पर देर रात शिवा पत्नी से मिलने गया था। 

    थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।