Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण सूची आने के बाद 'धुरंधर' ढूंढ रहे नया ठिकाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 12:45 AM (IST)

    कई निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और दिग्गज जिला पंचायत सदस्य तलाश रहे नई जमीन

    Hero Image
    आरक्षण सूची आने के बाद 'धुरंधर' ढूंढ रहे नया ठिकाना

    रायबरेली : पिछले चुनाव में जीत का सेहरा बांध कर आए ज्यादातर धुरंधरों को इस बार आरक्षण ने नया ठिकाना ढूंढने के लिए मजबूर कर दिया है। कुछ एक को छोड़ दें तो अधिकतर सीटों में परिवर्तन हुआ है। फिर चाहे वह ब्लॉक प्रमुख हो या जिला पंचायत अध्यक्ष। पंचायत की राजनीति में बने रहने के लिए इन जनप्रतिनिधियों को फिर नई जमीन तलाश कर वहां मजबूत पकड़ बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक प्रमुख के पदों को ही ले लें तो एक लालगंज को छोड़ कर हर सीट पर बदलाव हुआ है। सिर्फ यही एक ब्लॉक ऐसा है, जहां पिछले चुनाव में भी सीट अनारक्षित थी और अबकी बार भी है। इसे मिलाकर आरक्षित रखी गईं सात सीटें ऐसी हैं, जहां निवर्तमान प्रमुख फिर से किस्मत आजमा सकते हैं। इसके अलावा आधी आबादी के लिए सुरक्षित की गई दो सीटों पर घर की महिलाओं को आगे कर मैदान में उतरने का विकल्प है। वहीं 11 सीटों पर रिजर्वेशन पूरी तरह बदल गया है। इनमें कई ब्लॉक ऐसे भी हैं, जहां बड़े राजनैतिक घरानों से अपने सत्तासीन थे।

    क्षेत्र छोड़ें या करें परदे के पीछे की राजनीति

    अब इनके पास दो ही रास्ते हैं। पहला किसी समर्थक को खड़ा कर खुद परदे के पीछे की राजनीति करें, दूसरा वह क्षेत्र ही छोड़ दें। कुछ ऐसा ही जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण के बाद भी हुआ है। कई जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपने राजनैतिक गुरुओं से सलाह मशविरा भी शुरू कर दिया है।

    ब्लॉक -- वर्ष 2015 में आरक्षण -- वर्ष 2021 आरक्षण

    दीनशाहगौरा -- अनारक्षित -- पिछड़ा वर्ग महिला

    सतांव -- अन्य पिछड़ा वर्ग -- अनारक्षित

    जगतपुर -- अनुसूचित जाति महिला -- अनारक्षित

    अमावां -- अनारक्षित -- महिला

    राही -- अनुसूचित जाति महिला-- पिछड़ा वर्ग

    खीरों -- अन्य पिछड़ा वर्ग -- महिला

    लालगंज -- अनारक्षित -- अनारक्षित

    डलमऊ -- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला -- अनुसूचित जातियां

    हरचन्दपुर -- अनुसूचित जाति -- अनारक्षित

    बछरावां -- अनुसूचित जाति -- अनारक्षित

    ऊंचाहार -- महिला -- पिछड़ा वर्ग

    छतोह -- अनारक्षित -- अनुसूचित जाति महिला

    रोहनिया -- अनारक्षित -- अनुसूचित जाति

    शिवगढ -- अनुसूचित जाति -- अनारक्षित

    सलोन -- महिला --- पिछड़ा वर्ग महिला

    सरेनी -- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला -- अनारक्षित

    डीह -- अनारक्षित -- अनुसूचित जाति महिला

    महराजगंज -- अनारक्षित -- अनुसूचित जाति