खलीलाबाद की जमात से लौटे थे, बछरावां हॉट स्पॉट घोषित
बछरावां (रायबरेली) थाना क्षेत्र के कस्बा सहित दो गांवों के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पा ...और पढ़ें

बछरावां (रायबरेली): थाना क्षेत्र के कस्बा सहित दो गांवों के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सभी को कृपालु इंस्टीट्यूट में क्वारंटाइन में रखा गया था। बछरावां कस्बे को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने सभी दुकानें, सब्जी के स्टाल सहित मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं।
30 मार्च को कस्बे के रहने वाले एक जमाती के साथ कुल 12 जमाती खलीलाबाद जनपद बस्ती से जमात करके वापस बछरावां आए थे। इन 12 जमातियों में से नौ बछरावां, दो महाराजगंज व एक लखनऊ जनपद का था। सभी मुख्य चौराहे पर बने एक मकान में ठहरे हुए थे। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने सभी जमातियों को थाना क्षेत्र के थुलेंडी व रसूलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया। इसी बीच प्रशासनिक अमले ने इन सभी जमातियों को रायबरेली के क्वारंटाइन सेंटर कृपालु इंस्टीट्यूट में शिफ्ट कर दिया। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए एसजीपीजीआइ भेजे गए। जिनमें थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले एक जमाती सहित रसूलपुर गांव का एक व थुलेंडी गांव के दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह रिपोर्ट आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में बछरावां कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। कस्बे के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व प्रशासन निगरानी कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।