Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवरतनगंज थाने से अलग हुए पांच गांव

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 May 2012 04:33 AM (IST)

    तिलोई, अप्र : जिला बदलाव के बाद से पुलिस व राजस्व महकमे की अलग-अलग भागदौड़ से जूझ रहे पांच गांवों के लोगों को अब पूरी तरह से निजात मिल गयी है। रायबरेली जिले में पड़ने वाली इन गांवों को शिवरतगंज थाने से अलग कर शिवगढ़ थाने से जोड़ दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई 2010 में सूबे की बसपा सरकार ने सीएसएम नगर जिले का गठन किया था। जिसमें रायबरेली की सलोन व तिलोई तहसील को नये जिले में जोड़ दिया गया था। तभी से महराजगंज तहसील के ब्लाक शिवगढ़ में पड़ने वाले गांव अछई, सीवन, रायपुर, नेरथुवा, राजापुर शिवरतनगंज से जुड़ गए थे। यह गांव रायबरेली जिले के अंग जरूर रहे लेकिन थाना शिवरतनगंज की सीमा में होने के कारण पुलिस विभाग का काम सीएसएम नगर से होता था।

    शासनादेश जारी

    शासनादेश के अनुपालन में गृह सचिव सचिव दीपक कुमार ने पत्र जारी कर इन गांवों को संबद्ध कर अभिलेख स्थानांतरित करने का फरमान जारी कर दिया है। अब इन गांवों को शिवरतनगंज से शिवगढ़ थाने में समायोजित कर दिया गया है। शिवरतनगंज थाने में पड़ने वाले 85 गांवों में से घटकर 80 गांव शेष रह जाएंगे। क्षेत्राधिकारी डीपी शुक्ला ने बताया कि शिवरतनगंज पुलिस से अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है।

    अभी भी दस गांव अधर में

    दोहरी भागदौड़ से जूझ रहे दस गांवों के बावत कोई शासनादेश न आने से अभी भी इन गांवों के लोगों की समस्या जस की तस है। इन गांवो ंमें सेमरौता, ठोकरपुर, लछिमनदेई, महेशपुर, राजापुर, हलीम, अकबरपुर फर्शी, बसंतपुर, सतगवां, रामपुर पंवारा, उटेही बागफरोसा शामिल हैं।

    क्षेत्रीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऋषि दीक्षित, गया प्रसाद समेत तमाम लोगों का कहना है कि राजस्व का काम रायबरेली से एवं पुलिस महकमे के काम सीएसएमनगर से होने के कारण व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर