Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम समेत 62 अधिकारियों ने गोद लिया विद्यालय

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2022 12:53 AM (IST)

    समूह क और ख के राजपत्रित अधिकारियों को एक-एक विद्यालय लेना था गोद

    Hero Image
    डीएम समेत 62 अधिकारियों ने गोद लिया विद्यालय

    रायबरेली : प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों की दशा सुधारने को जिले के अधिकारियों ने स्कूलों को गोद लिया हैं। इसमें डीएम समेत 62 अधिकारी शामिल हैं। अब इन विद्यालयों की खामियों को दूर करके इनकी दशा सुधारने और माडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन का निर्देश है कि समूह क और ख के राजपत्रित अधिकारी एक-एक विद्यालय को गोद लें। परिषदीय विद्यालयों में सुविधाओं ओर गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन के लिए समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण करें। विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर कमियों को दूर कराएं। व्यक्तिगत प्रयास से इन विद्यालयां को माडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। इसके तहत प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने कुंदनगंज प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया और उसका निरीक्षण करके व्यवस्थाएं भी देखी। इसके बाद डीएम ने भी जिलेभर के अधिकारियों द्वारा विद्यालय गोद लेने की सूची जारी की है। डीएम माला श्रीवास्तव ने कंपोजिट विद्यालय भूएमऊ, सीडीओ ने प्रा. वि. छतैया, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने प्रा. वि. हरदासपुर, एडीएम प्रशासन ने कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर, सीएमओ ने प्रा. वि. कौआडीह, मुख्य कोषाधिकारी ने प्रा. वि. रायपुर, डीडीओ ने कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज, डीआइओएस ने कंपोजिट विद्यालय झकरासी, बीएसए ने प्रा. वि. रायपुर महेरी समेत सभी एसडीएम, सभी बीडीओ और अन्य अधिकारियों ने विद्यालयों को गोद लिया। अब सभी अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों का निरीक्षण करके कमियों को सूचीबद्ध करेंगे। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रियंका सिंह के प्रयास से उनके क्षेत्र के पांच विद्यालय सूची में शामिल हो सके।

    खोआ बर्फी जांच में मिली असुरक्षित

    रायबरेली : मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से लिए गए दो नमूने जांच में असुरक्षित और 11 नमूने अवमानक मिले। सभी विक्रेताओं को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    महराजगंज के पूरे भीखा निवासी शिव बहादुर की जय श्री बालाजी स्वीट्स से लिया गया बर्फी का नमूना जांच में असुरक्षित और अवमानक मिला। स्टेशन रोड हरचंदपुर के हर्ष कुमार वाजपेयी के यहां से लिया गया खोआ बर्फी का नमूना भी असुरक्षित मिला। दोनों जगह चांदी वर्क की जगह एल्युमिनियम फोइल का प्रयोग पाया गया, जो खाने में शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है। वैष्णवी इंटरप्राइजेज का स्वीट सूजी रस्क, मनोज कुमार साहू की दुकान का जीरा, भिखारी स्वीट्स की छेना मिठाई, ऊंचाहार के बटोही स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट का खोआ, शेख अब्दुल्ला के यहां का खोवा, चंद्रपाल के यहां की बर्फी का नमूना जांच में अवमानक मिला। नसीम अहमद के पास से लिया गया दूध, पंडित मिष्ठान एवं नमकीन भंडार का खोआ, जय मां वैष्णो स्वीट्स एंड बेकरी शाप से लिया गया पनीर का नमूना जांच में अवमानक पाया गया। फायर स्टेशन के सामने वैभव सिंह के यहां से लिया गया अमूल ताजा मिल्क व राम सिंह यादव की दुकान से लिया गया अमूल गोल्ड मिल्क का नमूना भी जांच में अवमानक मिला। अभिहित अधिकारी अजीत राय ने बताया कि सभी खाद्य कारोबारियों को नोटिस दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner