Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 7.83 करोड़ की लागत से 28 सड़कों की होगी मरम्मत, टेंडर प्रक्रिया शुरू

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 09:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में 7.83 करोड़ रुपये की लागत से 28 सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सड़कों के नि ...और पढ़ें

    Hero Image

    शहर की 28 सड़कों की जल्द होगी मरम्मत।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। शहर के सुरजूपुर, अभयदाता मंदिर, गल्ला मंडी रोड समेत कई सड़कें ऐसी हैं, जो वर्षों से बदहाल हैं। इन मार्गों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। कई बार अफसरों से इन मार्गों को बनवाने की गुहार भी लगाई गई, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफसरों की अनसुनी के कारण लोग इन मार्गों से आने जाने से बचने लगे थे, बहुत जरूरी होने पर ही आवागमन कर रहे थे। अब नगर पालिका ने इन मार्गों के मरम्मत की तैयारी की है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनकी मरम्मत कराई जाएगी, जिसके बाद आवागमन सुगम होगा।

    शहर के सुरजूपुर, अभयदाता मंदिर, गल्ला मंडी रोड समेत 28 सड़कों का निर्माण या मरम्मत कराई जानी है। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत मिली धनराशि से शहर की कई मुख्य सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण या इंटरलाकिंग का काम कराया जाना है।

    इनमें सुपर मार्केट स्थित खालसा चौक से आंबेडकर मूर्ति तक, इंदिरा नगर क्रासिंग से बरगद चौराहा तक, बस स्टाप चौराहा से कानपुर रोड तक अखिलेश पुरम से काशीराम कालाेनी तक, सुलतानपुर रोड पर ओवरब्रिज से अभयदाता मंदिर होते हुए भवानी पेपर मिल तक समेत कई मार्गों का डामरीकरण होना है।

    इन सभी मार्गों पर दिन रात वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इनमें विशेषकर शहर के प्रमुख मंदिरों में शामिल अभयदाता मंदिर का मार्ग बदहाल होने से श्रद्धालुओं समेत आमजन को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    इस मार्ग का डामरीकरण कराए जाने को लेकर शहर वासियों ने कई बार नगर पालिका से लेकर जिला प्रशासन तक मांग भी की थी।

    करीब 7.83 करोड़ रुपये से अभयदाता मंदिर मार्ग समेत 28 मार्गों के डामरीकरण या इंटरलाकिंग कार्य कराया जाएगा। अगले वर्ष की शुरुआत में इंटरलाकिंग व फरवरी से डामरीकरण का काम शुरू कराने को लेकर तैयारियां की जा रही है।

    राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से शहर की 28 सड़कों का कार्य प्रस्तावित किया गया है। इसके लिए करीब 7.83 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही है। जल्द ही टेंडर पूरा कराकर कार्य आरंभ कराया जाएगा। -स्वर्ण सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, रायबरेली।