उप निबंधक कार्यालय में जमकर कराई जा रही है अवैध वसूली
संवादसूत्र, सलोन: उप निबंधक कार्यालय में अवैध धन वसूली को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती प ...और पढ़ें

संवादसूत्र, सलोन: उप निबंधक कार्यालय में अवैध धन वसूली को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्यालय में व्याप्त भष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है। सलोन तहसील में उप निबंधक कार्यालय द्वारा बैनामे की फीस के अतिरिक्त दो प्रतिशत से अधिक की धन उगाही पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा कराने आए ग्रामीणों ने नाम न छापने पर बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज बैनामा, रजिस्ट्री, एग्रीमेंट आदि में विभाग द्वारा सरकारी शुल्क से दो प्रतिशत की अवैध धन उगाही की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री कराने पर मालियत के आधार पर स्टांप लगाना होता है,परंतु कार्यालय में चढ़ावे की बात तय होने पर मालियत चाहे कुछ भी होए स्टांप लगाने के बाद बैनामा हो जाएगा। कार्यालय में भारी लूट खसोट के चलते बैनामा धारकों में एक बानगी और देखने को मिली कि विक्रेता हरिजन है और क्रेता सामान्य तो आपको पांच हजार रुपये उप निबंधक को अतिरिक्त देना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि एक मामला ग्राम सभा अतरथरिया का था। इसमें उप निबंधक ने 1180 रुपये की सरकारी फीस के अतिरिक्त 3500 रुपये की मांग कर धमकी दी कि पैसा नही दोगे तो जांच में फाइल भेज दी जाएगी। उप निबंधक सलोन राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार व बेबुनियाद हैं। सरकारी शुल्क के आलावा कोई भी अवैध धन नहीं लिया जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।