UP News: रायबरेली में दिनदहाड़े महिला के अपहरण का प्रयास, अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, धू-धू कर जली बाइक
रायबरेली में एक महिला को पति के साथ बाइक पर जाते समय बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बदमाश भागे। बाद में, महिला के एक रिश्तेदार ने बोलेरो का पीछा किया, जिससे बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक जल गई और बोलेरो खड्ड में चली गई, लेकिन बदमाश फरार हो गए।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। जनपद में कानून व्यवस्था किस तरह बेपटरी हो चुकी है, इसका जीता जाता उदाहरण लालगंज में देखने को मिला। जहां पति के साथ बाइक से जा रही महिला को बदमाशों ने जबरन बोलेरो में बैठाने का प्रयास किया।
महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े तो बदमाश मौके से भाग निकले। जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिवार के एक युवक ने आगे बोलेरो को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक व बोलेरो की टक्कर हो गई, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गई और बाइक धू धू कर जलने लगी।
एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति व बच्चे के साथ बाइक से दवा लेने लालगंज जा रही थी। गांव से बाहर सड़क पर आते ही पहले से खड़े बोलेरो सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया।
इस पर दंपति ने शोर मचाया तो आस पास काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। यहे देख बदमाश माैके से भाग निकले। इसके बाद पति ने घटना की जानकारी परिवार के ही एक युवक को दी। वह युवक रेलकोच से वापस लौट रहा था।
जानकारी मिलने पर युवक ने बोलेरो का पीछा किया और ओवरटेक कर बाइक आगे खड़ी करते हुए बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने वाहन नहीं रोका और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक बोलेरो में फंस कर करीब पांच सौ मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर खड्ड में चली और बाइक में आग लग गई। इस दौरान आस पास के लोग भी एकत्रित हो गए।
लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। इसी बीच मौका पाकर बदमाश बोलेरो छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश कुछ दूरी पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस के ठेकेदार की बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए।
महिला का आरोप है कि गुरुबख्शगंज के एक गांव का युवक उसे मोबाइल पर मैसेज भेजता है। आरोपित युवक ने ही उसके अपहरण के लिए बदमाशों को भेजा था। मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल प्रमोद सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।