Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: गुरुबक्शगंज व महराजगंज में चोरों का आतंक, लाखों का सामान किया पार

    रायबरेली के गुरुबक्शगंज और महराजगंज में बेखौफ चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया। गुरुबक्शगंज के अटौरा में एक सराफ की दुकान से करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। वहीं, महराजगंज के अतरेहटा गांव में एक घर और प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में भी चोरी हुई। इन घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों में भारी रोष है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 23 Jun 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। बेखौफ चोरों ने गुरुबक्शगंज व महराजगंज में बीती रात जमकर उत्पात मचाया। गुरुबक्शगंज के अटौरा में चोरों ने एक सराफ की दुकान काे निशाना बनाया, जबकि महराजगंज के अतरेहटा गांव में प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति व एक मकान में वारदात को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेखौफ चोरों ने लाखों का सामान लेकर फरार हो गए और पुलिस सोती रह गई। घटना को लेकर लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस किस तरह रात्रि गश्त कर रही है कि चौकी के पास ही चोर वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं और उसे पता तक नहीं चलता। पुलिस की ये नाकामी साबित करती है कि उच्चाधिकारी रात्रि गश्त को लेकर भले ही कितने दावे करें, लेकिन स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार इसको लेकर तनिक भी गंभीर नहीं हैं।

    गुरुबक्शगंज के चंदई रघुनाथ पुर निवासी महेंद्र प्रताप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रायबरेली-लालगंज राजमार्ग पर अटौरा पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ग्रामीण बैंक के पास उनकी आभूषण की दुकान है। महेंद्र का कहना है कि प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम सात बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए।

    सोमवार की सुबह बैंक के सफाईकर्मी ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। इस पर वह आनन फानन दुकान पहुंचे। जब दुकान के अंदर गए तो देखा कि अंदर रखी आभूषण की आलमारी ही गायब है। ये देख उनके होश उड़ गए। जानकारी होने ही दुकान पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

    मामले की सूचना पुलिस काे दी गई। महेंद्र के मुताबिक वह और वहां मौजूद लोग आस पास खोजबीन करने लगे तो देखा कि आलमारी एक खेत में पड़ी है, लेकिन आलमारी में रखी चार किलो चांदी, 70 ग्राम सोने के आभूषण व 42600 रुपये गायब हैं। महेंद्र के मुताबिक घटना में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    वहीं, महराजगंज के अतरेहटा गांव में चोरों ने गांव निवासी रामा के घर में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने बक्से पार कर दिए। सुबह खोजबीन के दौरान बक्से पास स्थित एक मकान के खंडहर में पड़े मिले।

    जानकारी के मुताबिक चोरों ने रामा के घर से दो हजार रुपये नकदी व कीमती बर्तन पार कर दिए। इसके अतिरिक्त चोरों ने गांव स्थित सहकारी समिति का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि महराजगंज पुलिस का कहना है कि वारदात में कोई नुकसान नहीं हुआ है।