Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जल कर राख

    रायबरेली के दुर्गा टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे लगभग 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे लगी इस आग पर अग्निशमन की दो गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे में काबू पाया गया। तहसीलदार ने नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।  

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:58 AM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। कस्बे के पूरे रानी आजाद नगर स्थित दुर्गा टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया।  घटना में करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह करीब 4 बजे ग्रामीणों ने टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग की लपटें देखी। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना पर दो अग्निशमन की गाड़ियां व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। 

    तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने घटना में हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश लेखपाल को दिए हैं। दुर्गा टेंट हाउस के प्रोपराइटर धर्मेश मौर्य ने बताया कि सहालग समाप्त होने के बाद बुधवार को ही गोदाम में सामान रखा गया। 

    सुबह 4 बजे सूचना मिली कि आग लग गई। घटना में करीब 25 लाख रुपए के गद्दा, मैटी, चादर, रजाई, चारपाई आदि जल गई। तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने बताया कि लेखपाल को नुकसान के अनुमान के निर्देश दिए गए हैं।