Raebareli News: भूमि विवाद में सभासद पर चाकू व बेलचा से हमला, सलोन के मियां साहब फाटक वार्ड का मामला
रायबरेली में भूमि विवाद के चलते वार्ड सभासद की मां को पीटा गया। बीच-बचाव करने आए सभासद अब्दुल रब पर भी चाकू और बेलचा से हमला किया गया, जिससे उन्हें गर्दन, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। भूमि विवाद में मनबढ़ों ने वार्ड सभासद की मां को जमकर मारा पीटा। बीच बचाव करने आए सभासद पर भी आरोपितों ने चाकू व बेलचा से हमला कर दिया। घटना में सभासद की गर्दन, चेहरे व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सलोन के वार्ड संख्या नौ मियां साहब का फाटक निवासी अब्दुल रब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वार्ड के सभासद हैं। सोमवार को वह वार्ड में साफ सफाई का काम करा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मुहल्ला निवासी एक ही परिवार के चार लोग उनकी मां से मारपीट कर रहे हैं।
इस पर वह आनन फानन घर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया। आरोप है कि उनके पहुंचते ही चाकू, बेलचा व डंडे से लैस आरोपितों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे उनकी गर्दन, चेहरे व हाथ में चोटें आ गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभासद को उपचार व चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सभासद का कहना है कि आरोपित उनके पड़ोसी हैं और घर के सामने सहन की जमीन को लेकर पड़ोसी का उनसे विवाद चल रहा है। जिसको लेकर पहले भी कई बार नाप जोख हो चुकी है।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि विवादित जमीन का फैसला उनके पक्ष में होने के बाद भी सभासद व उनके परिवार द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है। सोमवार को विपक्षीगण ने गाली गलौज करते हुए उनके भाई को मारापीटा। बीच बचाव करने आए भतीजे व भाभी के साथ भी मारपीट की गई।
कोतवाल शिव शंकर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। दो पक्षों में मारपीट हुई है। जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।