रेलवे गेटों में बढ़ाए जाएंगे जाएंगे गेटमैन, पहली बार लिया गया ऐसा फैसला... गेटमैनों को मिलेगी राहत
जागरण संवाददाता।रायबरेली: अब उन रेलवे गेटों में गेटमैन बढ़ाए जाएंगे जहां पर 50हजार से अधिक लोगों का प्रतिदिन राहगीरों का आवागमन होता है जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला पहली बार लिया है।जिससे रेलवे गेटमैन को राहत मिलेगा साथ ही रेलवे गेटों पर आने वाली दिक्कतों में कमी आएगी।रेलवे प्रशासन के द्वारा नया आदेश जारी किया गया है।जिसमें भारी संख्या में निकलने वाले वाहनों वाले रेलवे गेटमैन की तैनाती संख्या बढ़ाने का आदेश भी जारी किया है।ये पहल बार प्रारंभ किया गया है जिससे गेटों पर होने वाली दुर्घटनाओं व कभी कभी अधिक थकान होने पर गेटमैन के झपकी आते ही बिना गेटबंद हुए ट्रेन निकल गई जिस दौरान दुर्घटनाएं भी होती है।जिनपर विराम लगाने के लिए लखनऊ से रायबरेली,रायबरेली-ऊंचाहार,ऊंचाहार से कुंडा रेलमार्ग के साथ ही ऊंचाहार से कानपुर रेलमार्ग के उन रेलवे गेटों की सूची भी उच्चाधिकारियों के द्वारा मांगी गई है।जहां के रेलवे गेटो पर अतिरिक्त गेटमैन की तैनाती के साथ ही सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।जिसको लेकर यहां के गेटमैनों को अब आठ-आठ ही घंटे शिफ्ट वाइज ड्यूटी करना होगा।जिसके तैनाती करने के लिए गैंग में ड्यूटी करने वाले गैंगमैन को गेटमैन बनने का मौका देने के लिए उनको प्रोत्साहित भी किया जा रहा है जिससे सभी 50 हजार वाले रेलवे गेटों पर तीन -तीन गेटमैन तैनात किया जा सके।सहायक मंडल इंजीनियर एसके पांडेय का कहना है कि समस्त 50 हजार आवागमन वाले रेलवे गेटों में अब तीन -तीन गेटमैन तैनात किये जाएंगे अभी तक इन गेटों पर दो दो ही तैनात रहते थे जिनको 12 घंटे ड्यूटी लिया जाता था अधिक आवागमन वाले रेलवे गेटों में गेटमैन के साथ ही सुविधाएं बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों का आदेश आया है जिसका अनुपालन हेतु सम्बन्धित सीनियर सेक्शन इंजीनियर को पत्राचार कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। अब उन रेलवे गेटों में गेटमैन बढ़ाए जाएंगे जहां पर 50 हजार से अधिक लोगों का प्रतिदिन राहगीरों का आवागमन होता है जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला पहली बार लिया है। जिससे रेलवे गेटमैन को राहत मिलेगा साथ ही रेलवे गेटों पर आने वाली दिक्कतों में कमी आएगी।
रेलवे प्रशासन के द्वारा नया आदेश जारी किया गया है।जिसमें भारी संख्या में निकलने वाले वाहनों वाले रेलवे गेटमैन की तैनाती संख्या बढ़ाने का आदेश भी जारी किया है।ये पहल बार प्रारंभ किया गया है जिससे गेटों पर होने वाली दुर्घटनाओं व कभी कभी अधिक थकान होने पर गेटमैन के झपकी आते ही बिना गेटबंद हुए ट्रेन निकल गई जिस दौरान दुर्घटनाएं भी होती है। जिनपर विराम लगाने के लिए लखनऊ से रायबरेली, रायबरेली-ऊंचाहार,ऊंचाहार से कुंडा रेलमार्ग के साथ ही ऊंचाहार से कानपुर रेलमार्ग के उन रेलवे गेटों की सूची भी उच्चाधिकारियों के द्वारा मांगी गई है।
जहां के रेलवे गेटो पर अतिरिक्त गेटमैन की तैनाती के साथ ही सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।जिसको लेकर यहां के गेटमैनों को अब आठ-आठ ही घंटे शिफ्ट वाइज ड्यूटी करना होगा। जिसके तैनाती करने के लिए गैंग में ड्यूटी करने वाले गैंगमैन को गेटमैन बनने का मौका देने के लिए उनको प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, जिससे सभी 50 हजार वाले रेलवे गेटों पर तीन -तीन गेटमैन तैनात किया जा सके।
सहायक मंडल इंजीनियर एसके पांडेय का कहना है कि समस्त 50 हजार आवागमन वाले रेलवे गेटों में अब तीन-तीन गेटमैन तैनात किये जाएंगे अभी तक इन गेटों पर दो दो ही तैनात रहते थे जिनको 12 घंटे ड्यूटी लिया जाता था अधिक आवागमन वाले रेलवे गेटों में गेटमैन के साथ ही सुविधाएं बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों का आदेश आया है जिसका अनुपालन हेतु सम्बन्धित सीनियर सेक्शन इंजीनियर को पत्राचार कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।