Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : युवक की नृशंस हत्या, सिर व हाथ-पैर काटकर नाले में फेंका, शिनाख्त नहीं, स्कूटी चालक की हो रही तलाश

    प्रयागराज के यमुनानगर में एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। अज्ञात हत्यारों ने युवक का सिर हाथ और पैर काटकर एक नाले में फेंक दिया। पुलिस को युवक का धड़ मिला है और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार संदिग्ध की तलाश कर रही है।

    By Tara Gupta Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:09 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज के नैनी में युवक की हत्या की गई है, नाले में कटे मिले सिर और अंग मिला है।

    संसू, नैनी (प्रयागराज)। यमुनानगर क्षेत्र में एक युवक का सिर, हाथ और पैर काटकर नाले में फेंक दिया गया। मंगलवार शाम लवायन कुरिया गांव में युवक का धड़ देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर छानबीन की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि एक स्कूटी सवार युवक ने साड़ी व पालीथिन में धड़ को लपेटकर नाले में फेंका था। इसी आधार पर पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है और स्कूटी चालक की तलाश कर रही है। मृतक की भी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। कहा गया है कि स्कूटी सवार के पकड़े जाने पर ही साफ होगा कि करीब 21 वर्षीय युवक की हत्या कहां और किसने की थी।

    बताया गया है कि औद्याेगिक थाना क्षेत्र के लवायन कुरिया गांव के बाहर एक नाले में शाम करीब चार बजे एक युवक की सिर कटी लाश दिखी। थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। खबर पाकर पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की। डाग लाश वाले स्थान से थोड़ी दूर आगे जाकर रुक गया।

    पुलिस ने जब नाले से शव को बाहर निकाला तो पता चला कि सिर के अलावा दोनों हाथ और पैर भी गायब है। इससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। रात तक यह पता नहीं चल सका कि मारा गया युवक कौन था और कहां का निवासी था। हालांकि पुलिस को पता चला है कि शाम करीब चार बजे एक महिला खेत में काम कर रही थी। तभी एक युवक स्कूटी से नाले के पास पहुंचा।

    युवक ने बड़े बैग से निकालकर पालीथिन में लिपटा हुआ कुछ फेंका था। यह देख जब महिला ने उस युवक से पूछा कि क्या कर रहा है, तो वह स्कूटी लेकर भाग निकला। इसी आधार पर पुलिस नाले तक पहुंचने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि स्कूटी चालक को ट्रेस किया जा सके।

    थानाध्यक्ष विपिन कुमार पाल का कहना है कि करीब 21 वर्षीय युवक का हाथ, पैर व सिर काटकर नाले में फेंका गया था। शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश के साथ ही मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।