प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज: क्या है बच्चों की मांग, आयोग अपने रुख पर अडिग क्यों...? पूरी डिटेल
Student Protest Allahabad परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों को लेकर 21 नवंबर को आयोग में बैठक भी बुलाई गई है। इसमें आयोग ने जिलाधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए हर जिले में जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रयागराज, जागरण ऑनलाइन टीम। Student Protest Allahabad : प्रयागराज में UPPCS कार्यालय के सामने हजारों छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। छात्र PCS और RO/ARO परीक्षा को एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज के बाद प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं तभी यह इन्होंने छात्रों पर लाठीचार्ज करवा दिया।
क्या है छात्रों की मांग
(यूपीपीएससी) के पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस में कराने के निर्णय पर छात्र गुस्से में हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि परीक्षा दो दिवस में ही पूरी करा दी जाएगी। छात्र इसको लेकर विरोध कर रहे हैं कि दो दिन में दो अलग-अलग परीक्षा कैसे पूरी कराई जा सकती हैं।
छात्र लंबे समय से इसकी तैयारी करते हुए आ रहे हैं। फिर दूसरा छात्रों का तर्क यह भी है कि दोनों परीक्षाओं का सेंटर अलग-अलग होगा तो किस तरह मैनेज किया जाएगा। इसी के विरोध को लेकर छात्र आज UPPCS कार्यालय के बाहर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसपर पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।
आयोग अपने फैसले पर अडिग
दूसरी ओर, आयोग सात-आठ दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने पर अडिग है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए चयनित प्रदेश के 41 जिलों को जिलाधिकारियों को परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश जारी कर आयोग ने परीक्षा को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीखों पर आयोजित होगी। परीक्षा प्रयागराज समेत राज्य के 41 जिलों में दो सत्रों (प्रातः 9:30-11:30 बजे और अपराह्न 2:30-4:30 बजे) में होगी।
आयोग 41 जिलों में कराएगा परीक्षा
प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, ज्योतिबा फुले नगर (अमरोहा), कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुलतानपुर व वाराणसी।
दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में छात्र भी मुखर
दो दिवसीय परीक्षा के विरोध में सोमवार से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने पूरे दिन कोचिंग सेंटर और छात्रावासों में जाकर समर्थन मांगा है। कोचिंग सेंटर बंद करने का अनुरोध किया। इसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाया गया है।
दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आयोग के बाहर पर्याप्त सुरक्षा की तैनाती की निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही आयोग की ओर से जाने वाले मार्गों पर पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।