महाकुंभ समाप्त हुआ तो 'आसमान' से उतरा विमान का किराया, अब पांच हजार में पहुंचे दिल्ली से प्रयागराज
महाकुंभ समाप्त हुआ तो किराया भी नीचे उतर आया है। महाकुंभ अवधि में मौनी अमावस्या पर मुंबई दिल्ली बेंगलुरु जैसे शहरों का किराया अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया था। मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को मुंबई का किराया 54000 रुपये दिल्ली का किराया 37000 हजार व बेंगलुरु का किराया 62 हजार रुपये हो गया था। फ्लैक्सी फेयर के कारण किराया भी आसमान छूने लगा था।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ अवधि में मौनी अमावस्या पर मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे शहरों का किराया अप्रत्याशित रूप से बढ़ गया था। अब महाकुंभ समाप्त हुआ तो किराया भी नीचे उतर आया है।
व बेंगलुरु का किराया 62 हजार रुपये हो गया था
12 मार्च को होली के पहले मुंबई का किराया 5696 रुपये, दिल्ली से प्रयागराज का किराया 4,798, बेंगलुरु का 8,296 हो गया है। मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को मुंबई का किराया 54,000 रुपये, दिल्ली का किराया 37,000 हजार व बेंगलुरु का किराया 62 हजार रुपये हो गया था।
पूरे महाकुंभ की अवधि में स्थिति ऐसी रही कि एक सप्ताह पूर्व बुकिंग के समय किराया 18 से 20 हजार रुपये के नीचे नहीं आया। हालांकि, अप्रत्याशित किराया बढ़ने के पीछे यहां आने वाली भारी भीड़ थी। फ्लैक्सी फेयर के कारण किराया भी आसमान छूने लगा था।
वर्तमान में रायपुर का किराया 4,501, हैदराबाद का 8,629, बिलासपुर का 3,262, लखनऊ का 2,453 हो गया है। यह प्लैक्सी किराये के कारण बढ़ता रहेगा।
महाकुंभ की विशेष उड़ानें बंद
महाकुंभ की अवधि में 17 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट व 30 शहरों के लिए कनेक्टिंग उड़ान की सुविधा उपलब्ध रही। अब महाकुंभ अवधि बीतने के साथ ही विशेष उड़ानों का संचालन भी ठप कर दिया गया है। अब एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस से दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रायपुर, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, हैदराबाद की सीधी सेवा मिलेगी। अकासा एयर द्वारा एक मात्र मुंबई शहर के लिए उड़ान उपलब्ध रहेगी। एलाइंस एयर दिल्ली व बिलासपुर के लिए विमान सेवा उपलब्ध करा रहा है।
28 फरवरी को भी 80 उड़ानें
महाकुंभ समापन के दो दिन बाद 28 फरवरी को भी 80 उड़ानों के जरिये 10,395 यात्रियों का आवागमन हुआ। इस दिन प्रयागराज आने वाले यात्रियों की संख्या घटी और 4,281 यात्री ही यहां आए। यहां से 6,114 यात्रियों ने उड़ान भरी। सभी शेड्यूल उड़ानें रहीं। किसी भी चार्टर्ड का आवागमन नहीं हुआ। इंडिगो की सर्वाधिक 28, अकासा एयर की चार, स्पाइस जेट व एयर इंडिया की 24-24 उड़ानें शामिल रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।