आप लोग पीछे क्या कर रहे हैं... जब मंच पर अचानक राजभर-आशीष पटेल और निषादराज को ढूंढने लगे CM योगी; VIDEO VIRAL
Mahakumbh CM Yogi Cabinet Meeting सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ नगर में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। इस दौरान उन्होंने अचानक ओपी राजभर निषादराज और आशीष पटेल को ढूंढना शुरू कर दिया। इस दौरान मंच पर खड़े अन्य मंत्री ठहाके लगाकर हंसने लगे। सीएम योगी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ नगर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंत्रीमंडल की बैठक हुई। कैबिनेट मीटिंग में युवाओं को टैबलेट, प्रयागराज में विकास, बागपत, हाथरस और कासगंज में पीपीपी मॉडल के आधार पर नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण और यमुना के सिग्नेचर पुल के परस्पर नए फोरलेन पुल समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए मिली स्वीकृति को विस्तार से बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Viral Video) ने अपनी बात खत्म करने से पहले अचानक ओपी राजभर, निषादराज और आशीष पटेल को ढूंढने लगे।
कहां गए राजभर जी...: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा- कहां गए आशीष पटेल जी, राजभरजी और संजय निषाद? आप लोग पीछे क्या कर रहे हैं? इधर आइए। इस दौरान सीएम बार-बार ओमप्रकाश राजभर को पूछ रहे थे। हालांकि ओमप्रकाश राजभर इस दौरान कैमरे पर नहीं दिखाई दिए। सीएम ने बाकि तीनों नेताओं को आगे खड़ा किया।
2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी ओमप्रकाश राजभर इसी प्रकार कैबिनेनट की मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे। साथ ही उन्होंने संगम में स्नान भी नहीं किया था। बाद में उन्होंने सरकार द्वारा जारी श्रद्धालुओं के आंकड़ें पर सवाल खड़े किए थे।
''कहां गए आशीष पटेल जी, राजभरजी और संजय निषाद? आप लोग पीछे क्या कर रहे हैं? इधर आइए।''
प्रयागराज में कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी...#MahaKumbh2025 #YogiAdityanath pic.twitter.com/PhYday4Wxf
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) January 22, 2025
सीएम योगी का गठबंधन को महत्व
बता दें मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। इसका स्पष्ट संदेश आज महाकुंभ नगर में हुई कैबिनेट की मीटिंग में देखने को मिला। जब सीएम योगी ने एनडीए गठबंधन के नेताओं को मंच पर आगे जगह दी। जाहिर है चुनाव के इस माहौल में सीएम योगी गठबंधन के किसी नेता ओर नाराज नहीं करना चाहते हैं। कैबिनेट मीटिंग के बाद योगी ने सभी मंत्रियों के साथ संगम स्नान किया।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
मंत्रीमंडल की बैठक (CM Yogi Cabinet Meeting Decision) में प्रयागराज के साथ ही उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़ी कई नई योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा हुई है। उनमें खासतौर पर प्रदेश सरकार के दो महत्वपूर्ण मामले हैं, उनमें एयरोस्पेश डिफेंस से संबंधित पॉलिसी 2018 में बनाई गई थी, उसके पांच साल पूरे हो गए हैं, उसका फिर से नवनीकरण होगा।
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को विस्तार दिया जाएगा। इससे मीरजापुर तक और रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा।
- गंगा एक्सप्रेस वे को विस्तार दिया जाएगा। मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे को सोनभद्र में नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा।
- प्रदेश में दो संस्टेनबुल रीजन घोषित किए गए हैं। पहला प्रयागराज-चित्रकूट डेवलमेंट रीजन, दूसरा वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन।
- प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्युनिसिपल कारपोरेशन बांड जारी किया गया।
- अभियोजना निदेशालय (Directorate of Prosecution) को मंजूरी दी गई है।
- मीरपुजापुर में दस हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
- युवाओं को टैबलेट बांटने के लिए योगी कैबिनेट ने स्वीकृत प्रदान की है।
- बलरामपुर जिले में केजीएमयू का सेटलाइट सेंटर चल रहा था, अब उसे मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है।
- बागपत, हाथरस व कासगंज में पीपीपी मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई है।
- टाटा टेक्नालॉजी से मिलकर 62 आईटीआई और पांच ट्रेनिंग सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा।
- यूपी एयरो स्पेश और डिफेंस इम्प्लीमेंस पॉलिसी 2018 को पांच वर्ष पूरा होने पर इसे नए सिरे से लागू किया जाएगा। इसके तहत बड़े निवेश में इन्सेंटिव देने की योजना बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: MahaKumbh: मंत्रियों संग मुख्यमंत्री योगी ने संगम में लगाई डुबकी, पवित्र स्नान के बाद किया पूजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।