VHP : विश्व हिंदू परिषद का युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य, नर्सिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बनेगा सहायक
विश्व हिंदू परिषद ने प्रयागराज में होम केयर सहायक नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना है। काशी प्रांत में यह पहला केंद्र है जहां 150 युवाओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग का सहयोग मिल रहा है। यह कदम युवाओं को रोजगार देने और समाज में सेवा भाव जगाने के लिए उठाया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने समाज में सेवा भाव जगाने व कौशल विकास की दिशा में कदम उठाया है। युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार की राह दिखाने का प्रयास है। इसके लिए संगठन की ओर से होम केयर सहायक नर्सिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।
भृगु आश्रम सेवा ट्रस्ट झूंसी को इसमें सहयोगी बनाकर आगे बढ़ने का लक्ष्य है। काशी प्रांत में यह पहला केंद्र है जबकि गोवा में ऐसे ही केंद्र का संचालन पहले से हो रहा है। अब संगम नगरी में संगठन ने यह दूसरा केंद्र शुरू किया है। यहां 150 अल्प शिक्षित युवाओं को निश्शुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। प्रशिक्षण को चिकित्सा विभाग की ओर से मान्यता दिलाने व कौशल विकास केंद्र से जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है। प्रशिक्षुओं को छह माह का प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद ने समाज में बढ़ रही बुजुर्गों की उपेक्षा को समाप्त करते हुए संवेदनाओं को जागृत करने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने, मिशनरियों द्वारा कराए जा रहे मतांतरण जैसी गतिविधि के प्रभाव को कम करने के लिए नए उपक्रम को शुरू किया है। शहर के कई डाक्टर इसमें सहयोगी बन रहे हैं।
डा. अंबालिका और डा. एसएन यादव चिकित्सा संबंधी जानकारी देने के लिए कक्षाएं ले रहे हैं जबकि अन्य विषयों के लिए अमित श्रीवास्तव, हेमलता प्रजापति ने जिम्मेदारी संभाल रखी है। छह माह के इस पाठ्यक्रम में तीन माह सैद्धांतिक कक्षाएं चलेगी जबकि तीन माह इंटर्नशिप किसी चिकित्सालय में कराई जाएगी। इसके बाद प्रशिक्षुओं को अलग अलग संस्थानों में रोजगार मिले इसके लिए भी संगठन प्रयास करेगा।
अभी 36 युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लिया है। केंद्र में कक्षाओं के साथ, प्रयोगशाला की सुविधा है। ब्लड प्रेशर, शुगर मापन जैसी चीजों को भी सिखाया जा रहा है। निजी चिकित्सालयों के साथ इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन व अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं ने भी सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है। क्षेत्रीय सेवा प्रमुख राकेश श्रीवास्तव और काशी प्रांत के सेवा प्रमुख अनिल सिंह इस केंद्र को विस्तार देने में लगे हैं।
शीघ्र ही संगठन की ओर से और भी केंद्र शुरू होंगे जिससे सेवा कार्य बढ़ाने में मदद मिले। संगठन मंत्री नितिन के अनुसार मतांतरण व लव जिहाद जैसी समस्याओं के प्रति भी यहां लोगों को जागरूक किया जाएगा। नई पीढ़ी सेवाभावी बने, सनातनी संस्कार आत्मसात करे उसमें भी यह केंद्र सहायक होगा। खास यह कि केंद्र से निकले लोगों की सेवाएं जरूरतमंद परिवारों को दी जाएंगी।
क्षेत्र सेवा प्रमुख ने बताया कि प्रशिक्षण की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता कक्षा आठ है। पुरुष व महिला कोई भी इसमें शामिल हो सकता है। जातीय व आर्थिक कारक बाधक नहीं बनेंगे। इस प्रकल्प को सेवा बस्तियों में भी विस्तार दिया जाएगा। संगठन की ओर से काशी प्रांत में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन जैसी कई अन्य विधाओं में पारंगत बनाने वाले कुल 32 केंद्र चल रहे हैं। इनमें से 18 प्रयागराज में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।