UPSC Topper 2024: 'केवल किताबें पढ़ने से नहीं होती तैयारी', Shakti Dubey ने बताया टॉपर बनने का सीक्रेट
प्रयागराज की यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने अपनी सफलता का श्रेय आत्मविश्लेषण सुधार की आदत और परिवार के समर्थन को दिया। पिछली असफलता से सीखकर नई रणनीति अपनाई। उनकी दिनचर्या में सुबह करंट अफेयर्स फिर जीएस और वैकल्पिक विषय का अध्ययन शामिल था। नियमित मॉक टेस्ट और उनका विश्लेषण महत्वपूर्ण था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में टाप कर प्रयागराज की शक्ति दुबे ने न सिर्फ अपने शहर का नाम रोशन किया, बल्कि देशभर के प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं।
मीडिया से बातचीत में शक्ति ने अपनी तैयारियों, असफलताओं और फिर सफलता के अनुभव साझा किए। उनका कहना है कि सिविल सेवा की तैयारी केवल किताबें पढ़ने से नहीं होती, बल्कि आत्मविश्लेषण और सुधार की आदत से होती है।
शक्ति ने बताया कि पिछले प्रयास में 12 अंक से चूक गई थीं, तब उनके भाई ने उन्हें टूटने नहीं दिया और लगातार प्रेरित किया। शुरुआती तीन प्रयासों में प्रीलिम्स तक भी नहीं पहुंच पाने के बाद उन्होंने खुद की गलतियों को पहचाना और नई रणनीति के साथ तैयारी में जुट गईं।
अपनी दिनचर्या के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुबह करंट अफेयर्स पढ़ती थी, फिर जीएस का एक टापिक और आप्शनल विषय को समय देती थी। नियमित माक टेस्ट देती थी और हर टेस्ट के बाद अपनी कमियों का विश्लेषण करती थी।
सफलता के सूत्र
यूपीएससी सिर्फ एक परीक्षा है, जीवन नहीं। असफलता से घबराने के बजाय उससे सीखें और आगे बढ़ें। सिलेबस को गहराई से पढ़ें, माक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें। सीमित स्रोतों से ही अध्ययन करें और नियमित अभ्यास करें। आत्मविश्वास बनाए रखें और परिवार का समर्थन सबसे बड़ी ताकत है। रोज की एक तय योजना बनाकर पढ़ाई करें, करंट अफेयर्स, जीएस और आप्शनल विषयों पर फोकस करें। गलतियों को पहचानकर उन्हें सुधारें, यही सफलता की कुंजी है। -शक्ति दुबे, आइइएस टापर
ये भी पढ़ें -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।