Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result 2024: सिविल सेवा परीक्षा में संगम नगरी की धाक, शक्ति दुबे से SDM अभिषेक तक... इन लोगों की चमकी किस्मत

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 06:02 PM (IST)

    प्रयागराज ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2024 में वर्षों बाद शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। नैनी की शक्ति दुबे टॉपर बनीं जबकि प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक अभि जैन ने 34वीं और एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने भी सफलता प्राप्त की। सदर तहसील के कानूनगो प्रभाकर सिंह के बेटे आलोक सिंह ने 37वीं रैंक हासिल की है। प्रयागराज के अनिंद पांडेय को 271वीं रैंक मिली है।

    Hero Image
    पिता के साथ शक्ति दुबे। इंटरव्यू के समय यह तस्वीर खिंचवाई गई थी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा-2024 में लंबे समय बाद संगम नगरी की धाक दिखी। वर्षों बाद प्रयागराज ने टापर दिया, बल्कि एक साथ कई अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की।

    नैनी स्थित मामा-भांजा तालाब क्षेत्र की रहने वाली शक्ति दुबे ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी टॉपर बनीं। प्रयागराज में जन्मीं शक्ति के पिता देवेंद्र दुबे एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकार हैं। उनकी उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र को गर्वित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने भी की परीक्षा पास

    एक और नाम जिसने मेहनत और लगन का परिचय दिया, वो हैं प्रयागराज स्थित प्रधान डाकघर के प्रवर अधीक्षक डाकघर अभि जैन। उन्होंने नौकरी और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाते हुए 34वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रशासनिक सेवाओं की ओर कदम बढ़ाया है।

    अभि और अभिषेक कुमार सिंह की कहानी खासकर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है जो नौकरी के साथ-साथ बड़े सपनों को भी साकार करना चाहते हैं। इसके साथ ही सदर तहसील के कानूनगो प्रभाकर सिंह के बेटे आलोक सिंह ने भी 37वीं रैंक प्राप्त की है। आलोक सिंह चित्रकूट में एसडीएम पद पर तैनात हैं। इसके अलावा प्रयागराज से ही अनिंद पांडेय ने 271वीं रैंक हासिल की है।

    ये भी पढ़ें - 

    UPSC Topper Shakti Dubey: दो नंबर से चूकी थी टॉपर शक्ति दुबे, तीसरे प्रयास में साधा अचूक निशाना; पढ़िए पूरी कहानी

    UPSC Result 2024: सहारनपुर की कोमल पुनिया ने पाई यूपीएससी परीक्षा में AIR-6, फिलहाल मसूरी में चल रही हैं ट्रेनिंग