UPSC Results 2023: प्रयागराज के लाल ने लहराया जीत का परचम, हासिल की 239वीं रैंक; इन्हें दिया श्रेय
UPSC Results 2023 सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है। प्रयागराज के लाल ने भी इस बार सफलता का परचम लहराया है। संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल छात्रावास के अंतेवासी रहे पवन कुमार राणा का चयन हुआ है। पवन ने कहा कि उनके व्यक्तित्व के विकास में छात्रावास की बड़ी भूमिका है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है। प्रयागराज के लाल ने भी इस बार सफलता का परचम लहराया है। संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल छात्रावास के अंतेवासी रहे पवन कुमार राणा का चयन हुआ है।
पवन कुमार राणा की रैंक 239 है। उन्होंने 2017 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था। पवन भूगोल के विद्यार्थी रहे हैं।
छात्रावास में दौड़ी खुशी की लहर
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे पवन की सफलता की खबर छात्रावास में पहुंची तो अंतेवासी खुशी से झूम उठे। लोग पवन को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
सफलता के बाद ऐसा रहा रिएक्शन
यूपीएससी में सफलता मिलने के बाद पवन कुमार राणा ने खुशी जाहिर की है। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व के विकास में छात्रावास की बड़ी भूमिका है। गुरुजनों, परिवार वालों व मित्रों ने भी खूब सहयोग दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।