UPPSC Mains Exam: पीसीएस मुख्य परीक्षा की डेट हुई फाइनल, प्रयागराज और लखनऊ में बनाए गए 34 परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा रविवार से शुरू होकर दो जुलाई तक चलेगी। प्रयागराज और लखनऊ में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 1 ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2024 की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा रविवार से शुरू होगी, जो दो जुलाई तक चलेगी। इसके लिए प्रयागराज और लखनऊ में कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्य परीक्षामें सम्मिलित होने के लिए 14,957 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक है। इस भर्ती के माध्यम से 947 पदों पर चयन किया जाएगा।
परीक्षा के आयोजन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ओएमआर शीट को कोषागार के डबल लाक से परीक्षा केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। इसे परीक्षा आरंभ होने के एक घंटे पहले सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।