UPPCS Main Exam: पीसीएस मुख्य परीक्षा कल से, पहली बार रूट मैनेजर भी तैनात
प्रयागराज में 29 जून से पीसीएस मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ओएमआर शीट को डबल लॉक में रखा गया है और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी रहेगी। परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं और 6102 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 29 जून से शुरू होगी। चार दिन तक होने वाली इस परीक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पहली बार परीक्षा कराने वाली एजेंसी बी की ओर से 30 रूट मैनेजर भी तैनात किए गए हैं, जो डबल लाक से ओएमआर शीट को ले जाने वाले वाहन की गोपनीय तरीके से निगरानी करेंगे।
परीक्षा के लिए आयोग की ओर से भेजी गई ओएमआर शीट को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में कलेक्ट्रेट के कोषागार स्थित डबल लाक में रखवाया गया। यह ओएमआर शीट रविवार सुबह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में डबल लाक से परीक्षा केंद्रों पर भेजी जाएगी।
परीक्षा के लिए शहर में 15 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 6102 परीक्षार्थी हैं। यह परीक्षा 29, 30 व एक, दो जुलाई को सुबह नौ से 12 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे होगी। परीक्षा को निर्विघ्न, सकुशल, शुचितापूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से कराने के लिए परीक्षा को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इसके लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित करा दिया गया है। ओएमआर शीट को डबल लाक से परीक्षा केंद्र तक ले जाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी।
डबल लाक तथा परीक्षा केंद्र पर भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ओएमआर शीट ली जाएगी और दी जाएगी। परीक्षा के खत्म होने पर इसी तरह ओएमआर शीट को डबल लाक तक पहुंचाया भी जाएगा। केंद्र पर नकलविहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी।
परीक्षा के नो़डल अधिकारी एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि ओएमआर शीट को शुक्रवार शाम तक डबल लाक में रखवा दिया गया है। शनिवार को सभी मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों तथा रूट का भ्रमण करेंगे। परीक्षा के लिए दो कार्यदायी संस्थाएं बी व सी लगाई गई हैं।
किसी भी तरह की घड़ी व एटीएम कार्ड नहीं ले जा सकेंगे परीक्षा केंद्र के अंदर
-इस परीक्षा में अभ्यर्थी किसी तरह की घड़ी और एटीएम कार्ड को केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन, आइपैड, पैनड्राइव, हार्डडिस्क, डेटाकार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन भी प्रतिबंधित है।
कल ही होगी कनिष्ठ सहायक भी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक ग्रेड तीन की 29 जून को होने वाली मुख्य परीक्षा 2022 के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 11494 अभ्यर्थी हैं। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने परीक्षाओं को लेकर जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों तथा पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सभी मजिस्ट्रेटों को समय पर कोषागार पहुंचकर परीक्षा संबंधित सामग्री लेकर केंद्र तक पहुंचाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।