UPPSC Recruitments: 7466 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती, यूपीपीएससी ने जारी किया विज्ञापन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 7 वर्ष बाद राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती-2025 की घोषणा की है। 7466 पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों शाखाओं में भर्ती होगी। परीक्षा दो चरणों में होगी प्रारंभिक और मुख्य। ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होकर 28 अगस्त तक चलेंगे। प्रयागराज न्यूज़ के अनुसार आयोग ने रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। सात वर्ष के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) भर्ती-2025 की घोषणा की है। विषयवार आरक्षण निर्धारण से संतुष्ट आयोग ने परीक्षा का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है।
यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों शाखाओं में 7,466 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। आयोग परीक्षा से संबंधित विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा और इसी दिन से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार एकल परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा के दो चरण प्रारंभिक (प्रीलिम्स) और मुख्य (मेंस) होंगे।
इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10,768 पदों पर भर्ती आई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7,466 पदों में से 4,860 पद पुरुष शाखा, 2,525 पद महिला शाखा तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद आरक्षित हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है। शैक्षिक अर्हता और अन्य विस्तृत दिशा-निर्देश विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध होंगे। आयु सीमा के तहत उम्मीदवार की आयु एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यानी कि अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई 1985 से पहले और एक जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। दिव्यांगजन और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे और आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित की गई है।
आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान चार सितंबर तक किए जा सकेंगे। आयोग के अनुसार आवेदन केवल एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ओटीआर पंजीकरण कराकर ओटीआर संख्या प्राप्त कर लें।
2018 में जब एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती आई थी, तब यह एकल परीक्षा के आधार पर हुई थी। उस समय 10,768 पदों पर सीधी भर्ती की गई थी, लेकिन इस बार प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
- 28 जुलाई को जारी होगा विस्तृत विज्ञापन 28 अगस्त तक होंगे आवेदन
- 2 चरणों में होगी परीक्षा, वर्ष 2018 में एकल परीक्षा से हुआ था चयन
- 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी भर सकते हैं आवेदन
- 4,860 पद पुरुष शाखा के हैं, 81 पद दिव्यांगजन के लिए
- 2,525 पद महिला शिक्षकों के, पद घट या बढ़ सकते हैं
- 7 वर्ष बाद उप्र लोक सेवा आयोग लाया है एलटी ग्रेड भर्ती
जल्द मिलेंगे 1,694 डाक्टर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य में रिक्त चल रहे 1694 एमबीबीएस चिकित्सकों के पद जल्द भरे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने मिशन मोड में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया है कि एनएचएम के तहत रिक्त चिकित्सकों पर जिला स्तर पर चयन की कार्यवाही शुरू की गई है। आयुष चिकित्सकों के भी कई पद रिक्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।