Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GIC Lecturer Recruitment: जीआइसी प्रवक्ता के दो विषयों के अधियाचन में यूपीपीएससी की आपत्ति

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:46 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 28 जुलाई को जीआईसी सहायक अध्यापक (एलटी) के 7466 पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा। 20 में से 18 विषयों के अधियाचन लॉक हो चुके हैं जबकि दो पर आपत्तियां हैं। आयोग ने शिक्षा शास्त्र और वाणिज्य के अधियाचन लौटा दिए हैं जिन्हें जल्द ही निस्तारित किया जाएगा। एलटी संवर्ग का विज्ञापन जल्द जारी होगा।

    Hero Image
    जीआइसी प्रवक्ता के दो विषयों के अधियाचन में यूपीपीएससी की आपत्ति।

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। जीआइसी सहायक अध्यापक (एलटी) के 7466 पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 28 जुलाई को विज्ञापन जारी करने जा रहा है, लेकिन प्रवक्ता संवर्ग के दो विषयों के अधियाचन पर अभी आपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 20 विषयों में से 18 का अधियाचन लोक सेवा आयोग से संतुष्टि/सहमति के क्रम में लाक कर दिया गया है, जबकि लौटाए गए शेष दो विषयों में अस्पष्टता को दूर कर अधियाचन फाइनल किए जाने के प्रयास निदेशालय ने तेज कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शिक्षा निदेशालय की ओर से मिले प्रवक्ता पद के कुल 20 विषयों में से दो का अधियाचन लौटा दिया है।

    आयोग की ओर से लगाई गई आपत्ति को अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी शासन से जल्द दूर कराने के प्रयास में जुटे हैं, ताकि उसका भी अधियाचन आयोग को भेजकर लाक कराया जा सके। 18 विषयों के अधियाचन का आयोग ने परीक्षण कर फाइनल कर दिया है।

    जिन दो विषयों के अधियाचन पर आयोग ने आपत्ति जताई है, उसमें शिक्षा शास्त्र विषय में महिला एवं पुरुष दोनों संवर्ग हैं, जबकि वाणिज्य विषय में सिर्फ महिला संवर्ग है। इसे शासन स्तर से वार्ता कर निस्तारित कराया जाएगा। आयोग पूर्व में कह चुका है कि किसी संवर्ग में सभी विषयों का अधियाचन मिलने पर विज्ञापन जारी किया जाएगा।

    इसी के चलते एलटी के दोनों वर्गों के सभी विषयों का अधियाचन फाइनल होने के कारण विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है, जबकि प्रवक्ता संवर्ग के लिए आयोग ने कोई नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है।