PCS प्रारंभिक परीक्षा के 150 में से 86 प्रश्नों पर आईं आपत्तियां, UPPSC ने दी यह जानकारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में पूछे गए 150 प्रश्नों में से 86 पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। आयोग ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत यह जानकारी दी। अंतिम उत्तर कुंजी परिणाम के बाद ही जारी की जाएगी ताकि अनावश्यक आपत्तियों और कोर्ट केसों से बचा जा सके। यह निर्णय 2019 से लागू है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। आयोग के अनुसार, इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा में पूछे गए कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों में से 86 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं।
यह आंकड़ा आयोग की ओर से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दिए गए एक उत्तर के माध्यम से सामने आया है।जिन 86 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की गईं, उनमें से कितनों को आयोग ने स्वीकार किया, यह जानकारी अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
आयोग ने वर्ष 2019 से यह निर्णय लिया है कि प्रारंभिक परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी केवल अंतिम चयन परिणाम के पश्चात ही जारी की जाएगी।
इस प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा के बाद अनावश्यक आपत्तियों, कोर्ट केसों और प्रत्यावेदनों की संख्या को कम करना है, ताकि आयोग का कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।