UPPSC APS Notification: यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया एपीएस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन, यहां जानें सब कुछ
UPPSC APS Notification - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर मंगलवार को अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती परीक्षा-2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगी छात्रों को लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार था। 10 वर्ष बाद यह भर्ती आई है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर मंगलवार को अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती परीक्षा-2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगी छात्रों को लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार था। 10 वर्ष बाद यह भर्ती आई है।
सचिवालय, यूपीपीएससी और राजस्व परिषद में एपीएस के 328 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी छात्र कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य किया गया है, जिनके पास ओटीआर नंबर न हो, वह 72 घंटे में इसे प्राप्त कर सकते हैं।
एपीएस भर्ती परीक्षा के लिए जरूरी नियम-
- इस पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है।
- आवेदन के लिए अनिवार्य योग्यता स्नातक उपाधि के साथ ही आशुलेखन, कंप्यूटर टाइपिंग और सर्टिफिकेट कोर्ट ऑफ कंप्यूटिंग (सीसीसी) होना चाहिए।
- आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि महिला अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र पिता के पक्ष का निर्गम ही मान्य होगा।
- ऐसे होगी यूपीपीएससी एपीएस की भर्ती की चयन प्रक्रिया
- एपीएस पद पर चयन के लिए तीन परीक्षा होगी।
- पहली परीक्षा 150 अंकों की बहुविकल्पी होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी और कंप्यूटर के 50-50 प्रश्न होंगे।
- तीन घंटे की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक होगा। इसमें एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी।
- परीक्षा में रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी सफल कराए जाएंगे।
यह भी होंगे नियम
इसके अलावा, सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और एससी, एसटी के लिए 35 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। इसमें सफल अभ्यर्थी डेढ़ घंटे के कौशल परीक्षण में भाग लेंगे, जिसमें 75 अंक का आशुलिपि हिंदी और 25 अंक का कंप्यूटर टाइपिंग होगा। कौशल परीक्षण में सफल होने के बाद 50 अंकों का एक घंटे का कंप्यूटर प्रैक्टिकल होगा। तीनों परीक्षाओं के अंकों को जोड़कर श्रेष्ठता के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।