UPPCL: तीन दिनों तक नहीं आएगी बिजली, यूपी के इस जिले में होने वाली है भारी कटौती
फूलपुर में 30 मई से 1 जून तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले तीन फीडरों में जर्जर तारों और खंभों को बदलने के कारण सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन 8 घंटे बिजली काटी जाएगी। विद्युत वितरण उपकेंद्र फूलपुर के इंजीनियर अमन सिंह ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
जागरण संवाददाता, फूलपुर। 33/ 11 के वी विद्युत उप केंद्र फूलपुर ग्रामीण से निर्गत 11 के वी भूपत पुर फीडर, मैलहन फीडर एवं प्रतापपुर फीडर के अंतर्गत आर डी एस एस योजना अंतर्गत जर्जर विद्युत तारों एवं पोलों को बदलने हेतु विद्युत आपूर्ति आज 30 मई से लेकर आगामी 1 जून तक प्रातः काल आठ बजे से शाम चार बजे तक प्रतिदिन आठ आठ घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
यह जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपकेंद्र फूलपुर इंजी अमन सिंह ने प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग करने का आवाहन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।