Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: बसंत पंचमी तक बदल जाएगा महाकुंभ का मौसम, रात के तापमान में भी होगा बदलाव

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:35 PM (IST)

    महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान के दौरान मौसम गर्मी भरा रहेगा। बीते चार दिनों में तापमान छह डिग्री बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। दिन में तेज धूप रहेगी जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होगी। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 13 डिग्री तक जा सकता है। श्रद्धालुओं को धूल और गर्मी से बचाव के लिए चश्मे और हल्के कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    बसंत पंचमी तक बदल जाएगा महाकुंभ का मौसम - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ के इस महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर जहां भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे, वहीं मौसम की तपिश भी उन्हें चुनौती दे सकती है। बीते चार दिनों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे दोपहर की धूप तीखी महसूस होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी का अमृत स्नान तीन फरवरी को होना है और इस दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चार फरवरी तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रह सकती है, लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं को दिन में बढ़ती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

    मौसम बदलेगा रंग

    महाकुंभ में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ अब मौसम भी रंग बदलने लगा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो बुधवार की तुलना में 3.4 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 10.6 डिग्री पर दर्ज किया गया, जो लगातार बढ़ रहा है।

    न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो बुधवार से तीन डिग्री अधिक था। आने वाले दिनों में रात का तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे कुंभ में रुकने वाले श्रद्धालु दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस करेंगे।

    बसंत पंचमी पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह और शाम की ठंड राहत देगी पर दोपहर में तेज धूप मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। विशेषज्ञों ने कुंभ क्षेत्र में धूल और गर्मी के कारण आंखों और त्वचा की सुरक्षा के लिए चश्मे और हल्के कपड़ों का उपयोग करें।

    ये भी पढ़ें - 

    महाकुंभ आए ‘हैरी पॉटर’ बोले- अब जाकर जाना आखिर क्यों है भारत इतना महान, भंडारे का खाना भी खाया